यहां होगी जोरदार बारिश
शनिवार को मौसम विभाग (today weather forecst) ने प्रदेश के कई शहरों में बारिश की भविष्यवाणी है। इनमें इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन समेत कई शहरों में तेज बारिश हो सकती है, जबकि भोपाल-जबलपुर में रिमझिम के आसार हैं। पिछले 48 घंटे से प्रदेशभर में कभी रुक-रुक कर, तो कभी तेज बारिश का दौर जारी है। (Heavy rain Alert) मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ट्रफ लाइन मध्यप्रदेश से होकर उत्तराखंड की ओर जा रही है, इसलिए बारिश हो रही है।
गुरुवार को खोल दिए थे भदभदा के गेेट
आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में (today weather forecst) लगातार बारिश के बाद गुरुवार को रात 11.40 बजे भदभदा डैम का एक गेट खोल दिया गया था। इसके कुछ देर बाद रात 12 बजे कलियासोत डैम के भी 2 गेट खोले गए। सुबह पांच बजे इनकी संख्या 4 हो गई।। शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे से एक गेट देर रात तक खुला रहा।
24 घंटे में कहां-कितनी बारिश
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश शिवपुरी जिले में हुई। यहां पर 24 घंटे में करीब 5 इंच बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा धार, दतिया, रतलाम, खरगोन, ग्वालियर में 2 से 3 इंच बारिश हुई। (today weather forecst) उज्जैन, इंदौर, भोपाल, छिंदवाड़ा, मंडला, रायसेन, नौगांव, खरगोन, खंडवा, नरसिंहपुर, सतना, उमरिया, सागर, नर्मदापुरम, दमोह, बेतूल, खजुराहो, जबलपुर में भी बारिश (Heavy rain Alert) दर्ज की गई।
बढ़ गया शिप्रा का जलस्तर
बारिश से उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया। रात में छोटा पुल डूब गया। मौसम विभाग के मुताबिक उज्जैन में आज भी तेज बारिश के आसार हैं। ग्वालियर में शुक्रवार की रात तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज भी ग्वालियर में (today weather forecst) बारिश का पूर्वानुमान जताया है। रतलाम में भी पानी गिरा। आज भी बारिश का अलर्ट है। दो दिन में रतलाम में 5 इंच बारिश हो चुकी है।
बारिश से सोयाबीन की फसल को नुकसान…
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने वीडियो जारी किया है। जिसमें वह कह रहे हैं कि बारिश से सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई है। (today weather forecst) इंदौर, उज्जैन और भोपाल संभाग का बड़ा इलाका (Heavy rain Alert) सबसे ज्यादा प्रभावित है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए कहा- आपका वादा था कि फसल खराब होने की स्थिति में किसान को प्रति हेक्टेयर 40 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा। किसानों की पीड़ा को समझिए।
24 अक्टूबर तक यहां बारिश का अलर्ट
भोपाल सहित (Heavy rain Alert) ग्वालियर, बुंदेलखंड, बघेलखंड और नर्मदापुरम, इंदौर और महाकौशल में 9 से 12 अक्टूबर तक बारिश (today weather forecst) का अलर्ट है। तो 12 से 15 अक्टूबर तक बुंदेलखंड, इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, बैतूल, खंडवा में कहीं-कहीं हल्की से तेज बारिश के आसार। 15 से 18 अक्टूबर तक गुना, अनूपपुर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर और छिंदवाड़ा में बारिश के आसार हैं। तो 18 से 21 अक्टूबर तक बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, रायसेन, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, निवाड़ी, छतरपुर और दमोह में बारिश होगी। 21 से 24 अक्टूबर तक बालाघाट, ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, विदिशा में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
यहां अतिभारी बारिश का अलर्ट
अगले 24 घंटों में प्रदेश के ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां, भिंड एवं मुरैना में भारी से अतिभारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। उधर गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, नीमच मंदसौर, आगर, राजगढ़, देवास, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ तथा खरगौन में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जबलपुर, भोपाल, नर्मदारपुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर तथा चंबल संभागों के जिलों में और रीवा, सीधी, सतना, पन्ना, छतरपुर तथा सागर जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।
आज भोपाल के मौसम का मिजाज रहेगा ऐसा
आज राजधानी भोपाल में बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ बारिश का दौर भी जारी रह सकता है। 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। अघिकतम तापमान 30 डिग्री तक दर्ज किया गया है।