scriptअलग-अलग सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट | Heavy rain alert in 19 districts including Rewa Shahdol division | Patrika News
भोपाल

अलग-अलग सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

रीवा शहडोल संभाग सहित 19 जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना के चलते येलो अलर्ट…

भोपालAug 08, 2021 / 05:20 pm

Shailendra Sharma

weather_warning.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश में अलग अलग सिस्टम के एक्टिव होने से प्रदेश का मौसम बार-बार बदल रहा है। एक तरफ प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का कहर बाढ़ के रूप में नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कई जिले अभी भी प्यासे हैं। हालांकि रुक रुक कर बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है लेकिन मानसून के कमजोर पड़ने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जताई जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें- दो बच्चों के साथ नाले में बही महिला, लोगों ने बच्चों को बचाया मां की मौत

weater1_6337039_835x547-m.jpg

रीवा-शहडोल संभाग समेत 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को अगले चौबीस घंटों का जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक प्रदेश के रीवा-शहडोल संभागों के जिलों के साथ ही गुना, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर,श्योपुर, भिंड, धार, उज्जैन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर और रायसेन जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वर्तमान में मध्य प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र में निम्न दाब क्षेत्र कमजोर हो गया है। यह समुद्र तल से करीब 4.5 किमी की ऊंचाई तक फैला है। बंगाल क्षेत्र में अन्य चक्रवातीय एक्टिविटी दक्षिण-पश्चिमी झुकाव के साथ एक्टिव है। मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर और निम्न दाब क्षेत्र के केंद्र से लेकर सीधी, डाल्टनगंज और दीघा से होते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैली है। साथ ही, पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल की पछुआ पवनों के बीच एक ट्रफ के रूप उत्तर अक्षांश के उत्तर में स्थित है।

ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मी ने पहले फेसबुक पर दोस्ती की, फिर दुष्कर्म किया और गर्लफ्रैंड से वीडियो भी बनवाया

weather_warning_2.jpg

बीते 24 घंटों का हाल
वहीं अगर बीते 24 घंटों की बात की जाए तो दौरान श्योपुरकलां के वीरपुर में 3.5 इंच, धार शहर में 3 इंच, सरदारपुर में 3 इंच, तिरला में 2 इंच, राजगढ़ के खिलचीपुर में 2.5 इंच, रायसेन के गौहरगंज में 2.5 इंच, अशोकनगर के ईसागढ़ में 2 इंच, झाबुआ के पेटलावद में 2 इंच, गुना में 2 इंच, शिवपुरी के पिछोर में 2 इंच तक बारिश हुई।

देखें वीडियो- बाढ़ का पानी उतरते ही दिखना लगा तबाही का मंजर

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8384bm

Hindi News / Bhopal / अलग-अलग सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो