28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवराजसिंह चौहान, वीडी शर्मा केस में अब 23 अप्रेल को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Shivraj Singh Chauhan -सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अब 23 अप्रेल की तारीख तय की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Hearing in Shivraj Singh Chauhan case in Supreme Court on 23rd April

Hearing in Shivraj Singh Chauhan case in Supreme Court on 23rd April

Shivraj Singh Chauhan - एमपी के पूर्व सीएम, केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर मानहानि केस में अब सुप्रीम कोर्ट में 23 अप्रैल को सुनवाई होगी। कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा द्वारा यह केस दायर किया गया है। विवेक तन्खा ने बीजेपी के तीनों नेताओं पर ओबीसी विरोधी होने के बयान पर मानहानि का केस लगाया था। 10 करोड़ रुपए के इस मानहानि केस में कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होनी थी लेकिन यह टल गई। सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अब 23 अप्रेल की तारीख तय की है।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान Shivraj Singh Chauhan, वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह के खिलाफ कांग्रेस के राज्य सभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने मानहानि का केस दायर किया है। उनका कहना है कि बीजेपी के इन तीनों वरिष्ठ नेताओं ने राजनीतिक लाभ के लिए उनपर ओबीसी आरक्षण का विरोध करने का झूठा आरोप लगाया था।

यह भी पढ़े :एमपी के पूर्व मंत्री के बेटे का बड़ा कमेंट, कहा- मरीजों से आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रहा बीएमसी का स्टॉफ

यह भी पढ़े :शारदा माता के दर्शन के लिए रेलवे ने बड़े शहरों से बढ़ाई कनेक्टिविटी, अब 100 से ज्यादा ट्रेनें रुकेंगी मैहर

पिछले साल जनवरी में दर्ज हुआ था केस
एमपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Shivraj Singh Chauhan, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विवेक तन्खा को ओबीसी विरोधी बताया था। इसपर विवेक तन्खा ने तीनों नेताओं पर जबलपुर जिला कोर्ट में मानहानि का केस दायर किया। बाद में हाईकोर्ट में केस गया जहां बीजेपी नेताओं ने आरोपों का खंडन किया। हाईकोर्ट ने बीजेपी नेताओं द्वारा मानहानि मामले को रद्द करने की अपील को नामंजूर कर दिया था। अब मानहानि केस सुप्रीम कोर्ट में है जिसमें 23 अप्रैल को सुनवाई होगी।

Story Loader