शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 18 अगस्त 2023 को रात 08 बजकर 01 मिनट पर शुरू हो जाएगी। इसका समापन 19 अगस्त 2023 को रात 10 बजकर 19 मिनट पर होगा।
– सुबह का मुहूर्त- 07 बजकर 47 मिनट से 09 बजकर 22 मिनट तक
– दोपहर का मुहूर्त- 12 बजकर 32 मिनट से 14 बजकर 07 मिनट तक
– शाम का मुहूर्त 18 बजकर 52 मिनट से 19 बजकर 15 मिनट तक रात का मुहूर्त 00 बजकर 10 मिनट से 00 बजकर 55 मिनट तक रहेगा।
ये भी पढ़ें: बैंक कर्मियों के लिए बड़ी खबर : दिसंबर से बैंक में बढ़ सकती हैं छुट्टियां, Five Day Work Week का Proposal
हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं और 16 शृंगार करके उनकी आराधना करती हैं। साथ ही, कुंवारी कन्याएं भी भगवान की कृपा प्राप्त करने के लिए व्रत रखती हैं और अपने मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करती हैं। इस उत्सव के दौरान हरे रंग के कपड़े पहनने और झूला झूलने का आयोजन भी किया जाता है।
हरियाली तीज की पूजा विधि – हरियाली तीज के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें, ताकि आप शुभ ऊर्जा के साथ भगवान की पूजा कर सकें। – एक साफ या पवित्र स्थल में भगवान विष्णु की पूजा करें।