शिव-पार्वती को इन चीजों का भोग है बेहद पसंद
मालपुआ
हरियाली तीज पर आप मालपुए का भोग लगाएं, माना जाता है कि इससे माता पार्वती बेहद प्रसन्न होती हैं और आपको जीवन में सौभाग्य, सुख, और शांति का आशीर्वाद भी मिलेगा।
खीर
हरियाली तीज के अवसर पर माता पार्वती और भगवान शिव को चावल और दूध से बनी खीर का भोग लगाएं। इससे भगवान खुश होंगे और आपको सौभाग्य और सुख का वरदान देंगे। माना जाता है कि खीर का भोग लगाने से भगवान इतने खुश होते हैं कि आपको घर-परिवार पर कोई संकट आने से पहले ही रोक देते हैं। वहीं आपकी फाइनेंशियल कंडिशन को भी मजबूत बनाते हैं।
शास्त्रों के अनुसार, सफेद रंग की वस्तुएं भगवान भोले को अत्यंत प्रिय है। विशेष रूप से हरियाली तीज पर माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ को सूजी का हलवे का भोग लगाना चाहिए। इससे वे प्रसन्न होते हैं और आप पर अपनी कृपा बरसाते हैं।
पंचमेवा
पंचमेवा काजू, बादाम, किशमिश, छुआरा और खोपरे से बना होता है और यह पूजा, व्रत में उपयोग होने वाला एक प्रसिद्ध आहार है। भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा में पंचमेवे का भोग लगाने से आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। पंचमेवे में मौजूद विभिन्न उपयोगी तत्व आपकी शारीरिक और मानसिक स्थिति को सुधार सकते हैं, इससे आपकी शक्ति, बुद्धि और समृद्धि बढ़ती है।
गुड़
हरियाली तीज के दिन गुड़ से बनी कोई मिठाई माता पार्वती और भगवान शिव को चढ़ाई जानी चाहिए। इससे भक्त भगवान की कृपा और आशीर्वाद दोनों पाते हैं। इसके साथ ही, पूजा समाप्त होने के बाद उस मिठाई को दान भी जरूर करें। माना जाता है कि ऐसा करने से धन संबंधी परेशानी दूर होती हैं और आप जीवन में खुशियां आती हैं।
ये भी पढ़ें: दो महीने बाद मिला लापता पति, 11 दिन सेवा की तो पता चला ये तो…कोई और
शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज सावन महीने के शुल्क पक्ष की तृतीया तिथि 18 अगस्त 2023 को रात 08 बजकर 01 मिनट पर शुरू हो जाएगी। इसका समापन 19 अगस्त 2023 को रात 10 बजकर 19 मिनट पर होगा। – सुबह का मुहूर्त- 07 बजकर 47 मिनट से 09 बजकर 22 मिनट तक – दोपहर का मुहूर्त- 12 बजकर 32 मिनट से 14 बजकर 07 मिनट तक – शाम का मुहूर्त 18 बजकर 52 मिनट से 19 बजकर 15 मिनट तक रात का मुहूर्त 00 बजकर 10 मिनट से 00 बजकर 55 मिनट तक रहेगा।
हरियाली तीज का महत्व हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं और 16 शृंगार करके उनकी आराधना करती हैं। साथ ही, कुंवारी कन्याएं भी भगवान की कृपा प्राप्त करने के लिए व्रत रखती हैं और अपने मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करती हैं। इस उत्सव के दौरान हरे रंग के कपड़े पहनने और झूला झूलने का आयोजन भी किया जाता है।
हरियाली तीज की पूजा विधि
– हरियाली तीज के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें, ताकि आप शुभ ऊर्जा के साथ भगवान की पूजा कर सकें।
– एक साफ या पवित्र स्थल में भगवान विष्णु की पूजा करें।
– विष्णु पूजा के लिए पीले फूल, तुलसी, घी, दीपक, धूप, अगरबत्ती, नैवेद्य, अखंड दिया, फल, नया वस्त्र आदि की आवश्यकता होती है।
– पूजा के दौरान ‘ऊं विष्णवे नम:’ और ऊं नमो नारायणाय’ मंत्र का जाप करें।
– पूजा में पीले रंग के फूल, तुलसी दल और घी के दीपक के साथ भगवान विष्णु की मूर्ति की आराधना करें।
– भगवान को पीले रंग के फूल और चना दाल में गुड़ मिलाकर भोग लगाएं।
– पूजा के बाद भगवान की आरती करें और उनकी महिमा गाएं।
– पूजा के दौरान अपनी भक्ति और प्रार्थनाओं को व्यक्त करें, भगवान से उनकी कृपा पाने के लिए उनसे विनती करें।
– विद्वान सदाचारी ब्राह्मण को भोजन कराएं और उन्हें दान, द्रव्य, वस्त्र, आभूषण, आदि के साथ विदा करें।a
ये भी पढ़ें: बैंक कर्मियों के लिए बड़ी खबर : दिसंबर से बैंक में बढ़ सकती हैं छुट्टियां, Five Day Work Week का Proposal