पति की दीर्घायु के लिए मंत्र
अगर आप हरियाली तीज का व्रत रख रही हैं और पति की दीर्घायु के लिए कामना करना चाहती हैं तो, हरियाली तीज के दिन इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
‘हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया। तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम्।’
इस मंत्र से मिलेगा संतान सुख
धार्मिक मान्यता है कि हरियाली तीज पर वो महिलाएं भी व्रत कर सकती हैं जो संतान सुख से वंचित हैं। माना जाता है कि हरियाली तीज का व्रत करने से माता पार्वती प्रसन्न होकर गोद भर देती हैं इसलिए इस दिन इस मंत्र का जाप जरूर करें…
‘ऊँ साम्ब शिवाय नम:’ ‘मुनि अनुशासन गनपति हि पूजेहु शंभु भवानि। कोउ सुनि संशय करै जनि सुर अनादि जिय जानि।’
सुख-समृद्धि के लिए आज जरूर पढ़ लें ये मंत्र
अगर आपके घर में किसी कारण से सुख समृद्धि नहीं आ रही है तो फिर आप हरियाली तीज के दिन इस मंत्र का जप करें।
‘ऊँ उमामहेश्वराभ्यां नम: ऊँ गौरये नम: ऊँ पार्वत्यै नम:।’
नहीं हो रही शादी तो पढ़ें ये मंत्र अगर आपका विवाह किसी कारणवश नहीं हो पा रहा है या फिर बार-बार टूट जाता है, तो हरियाली तीज का व्रत करें और इस मंत्र का जप करें तो शीघ्र ही जीवन में खुशियां दस्तक देंगी। यदि आज आप व्रत नहीं कर पाई हैं और अगली तीज तक आपका विवाह नहीं हो पाया तो अगली तीज पर व्रत करें और इस मंत्र का जाप जरूर करें…ये भी पढ़ें: बैंक कर्मियों के लिए बड़ी खबर : दिसंबर से बैंक में बढ़ सकती हैं छुट्टियां, Five Day Work Week का Proposal