सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
हरदा (Harda) शहर से सटे ग्राम बैरागढ़ मगरधा रोड पर पटाखा फैक्ट्री से हुए हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की खबर आई है। हादसा इतना भयावह है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। हादसे की सूचना मिलते ही सीएम मोहन यादव हरदा पहुंचे। घटना स्थल का जायजा लिया। सीएम ने यहां मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने घायलों के परिजनों को सांत्वना देते हुए उनके इलाज की पूरी जिम्मेदारी सरकार द्वारा उठाने की बात कही है।
हादसा (Harda Blast) क्यों हुआ, जन-धन हानि आदि की जांच के लिए स्थानीय विधायक रामकिशोर दोगने की अध्यक्षता में, टिमरनी विधायक अभिजीत शाह के साथ जांच समिति का गठन किया गया है। 6 सदस्यीय ये टीम तीन दिन में जांच कार्य पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
आईएएस मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में पूरी टीम हादसे की जांच करेगी। 6 सदस्यीय इस टीम में आईएएस संजय दुबे, नीरज मंडलोई, अजीत केसरी के साथ ही आईपीएस अरविंद कुमार, आलोक रंजन भी शामिल को शामिल किया गया है।