ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि आम तौर पर पुरुषों का दायां हाथ तथा स्त्रियों का बायां हाथ देखा जाता है। यदि कोई पुरुष बायें हाथ से काम करता है तो उसका बायां हाथ देखा जाता है। हाथ में जितनी कम रेखाएं होती हैं, भाग्य की दृष्टि से हाथ उतना ही सुन्दर माना जाता है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों के हाथ में M निशान भी होता है। आज आपको पंडित जी बताएंगे कि हस्त रेखा में M निशान का क्या महत्व होता है।
ये होती हैं M निशान की खूबियां
हस्त शास्त्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि जिन लोगों के हाथों में M का निशान होता है वे लोग वो लोग किसी और के बताये हुए रस्ते पर चलना पसंद नहीं करते है बल्कि ऐसे लोग अपना रास्ता खुद बनाते है और कड़ी मेहनत करके एक अच्छी जिंदगी जीते है। जिस मनुष्य की हथेली पर एम का निशान बना होता है उनके पास काफी पैसे होता है लेकिन ऐसे लोगों के पास पैसा टिकता नहीं है बल्कि कोई न कोई काम में इनका पैसा चला ही जाता है। ऐसे लोग काफी बलवान और शक्तिशाली होते है भले ही वो बाहर से कमजोर दिखे लेकिन अंदर से ये काफी शक्तिशाली होते है।
ऐसे होते हैं M निशान वाले लोग
– ऐसे व्यक्ति कभी झूठ बोलना पसंद नहीं करते।
– ऐसे व्यक्ति सबसे ज्यादा प्यार को महत्व देते हैं।
– ऐसे लोग काफी शांत व सज्जन व्यक्ति होते हैं।
– ऐसे व्यक्ति हमेशा दूसरों की सहायता के लिए आगे होते हैं।
– ऐसे व्यक्ति किसी पर भी विश्वास जल्दी कर लेते हैं जिससे कई बार वह धोखे का शिकार हो सकते हैं।