scriptएमपी के इस बड़े अस्पताल में 5 साल में बने 6 धार्मिक स्थल,गूगल फोटोज से रिपोर्ट तैयार | Hamidia campus Bhopal 6 religious places built in 5 years report prepared from Google photos | Patrika News
भोपाल

एमपी के इस बड़े अस्पताल में 5 साल में बने 6 धार्मिक स्थल,गूगल फोटोज से रिपोर्ट तैयार

MP NEWS: भोपाल के हमीदिया परिसर में वर्तमान में 13 धार्मिक स्थल हैं जिनमें से 6 तो पिछले 5 साल में बने हैं..।

भोपालSep 24, 2024 / 09:29 pm

Shailendra Sharma

BHOPAL HAMIDIYA
MP NEWS: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) और हमीदिया अस्पताल परिसर में 12 से अधिक धार्मिक स्थल मौजूद हैं। इसमें से लगभग छह स्थल बीते पांच सालों में तैयार किए गए हैं। हमीदिया प्रबंधन ने गूगल फोटोज के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है, जिससे यह तथ्य सामने आया है। इस लिहाज से देखा जाए तो हर साल एक नया धार्मिक स्थल परिसर में बन रहा है। जिससे प्रबंधन चिंतित है। अब जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जूडा) भी इस मामले में सक्रिय हो गया है।

विकास कार्य और सुरक्षा हो रही प्रभावित

हमीदिया प्रबंधन के अनुसार नए धार्मिक स्थल बनने से विकास कार्य प्रभावित होते हैं। नए कंस्ट्रक्शन के लिए इन स्थलों की वजह से प्लान में बार बार परिवर्तन करना पड़ता है। जिससे प्रोजेक्ट के शुरू होने में देरी हो रही है। दूसरी सबसे बड़ी समस्या सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना है। लगातार बढ़ते धार्मिक स्थलों के साथ बाहरी लोगों की कैंपस में आने की संख्या भी बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें

एमपी में आयुष्मान योजना में चल रहा बड़ा खेला ! बस में भरकर अस्पताल ले जाए जा रहे लोग


रिपोर्ट सौंपने की तैयारी

प्रबंधन अब गूगल फोटोज पर आधारित रिपोर्ट विभाग के अधिकारियों से लेकर मंत्री तक को सौंपने की तैयारी में है। इधर, जूडा विभाग के अधिकारियों के अलावा, पुलिस, जिला प्रशासन और मंत्री से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराने का कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़ें

शरीर पर दर्दभरी दास्तां लिख महिला ने मौत को लगाया गले, 5 महीने पहले हुई थी शादी


वर्जन

जीएमसी, हमीदिया अस्पताल और टीबी अस्पताल में यह होने में देरी मुद्दा वास्तव में गंभीर होता जा रहा है। अतिक्रमण से न केवल परिसर की सुरक्षा और व्यवस्था प्रभावित होती है, बल्कि यह स्वास्थ्य सेवाओं पर भी नकारात्मक असर डाल रहा है।
डॉ. कुलदीप गुप्ता, अध्यक्ष, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन


यह मामला संज्ञान में आया है। प्रशासन को निर्देश देंगे कि इसकी जांच कराई जाए। साथ ही मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।
नरेंद्र शिवाजी पटेल, राज्य मंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग


यह भी पढ़ें

शादी के 17 दिन बाद भागी दुल्हन..फिर पति को भेजीं बॉयफ्रेंड संग शादी की तस्वीरें


Hindi News/ Bhopal / एमपी के इस बड़े अस्पताल में 5 साल में बने 6 धार्मिक स्थल,गूगल फोटोज से रिपोर्ट तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो