भोपाल

Hair Care Tips in Monsoon: मानसून सीजन में भी खूबसूरत दिखेंगे बाल, एक्सपर्ट ने बताया कैसे करें केयर

Hair Care Tips in Monsoon: मानसून सीजन में बालों की केयर को लेकर आप भी हैं परेशान, तो जरूर जानें एक्स्पर्ट रिद्धी के बताए ये टिप्स

भोपालJul 06, 2024 / 01:13 pm

Sanjana Kumar

Hair Care Tips in Monsoon: महिलाएं ही नहीं आजकल पुरुष भी लंबे बाल रखते हैं और चाहते हैं कि मौसम कैसा भी हो उनके बाल खूबसूरत और रेशमी बने रहें। लेकिन मानसून सीजन में बालों की केयर बड़ा टफ टास्क लगता है। इस मौसम में जरा सी लापरवाही में आपको हेयर फॉल की समस्या शुरू हो सकती है। बालों में डेंड्रफ, चिपचिपाहट बढ़ जाती है। आपके बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं। बालों की ऐसी परेशानी से बचने के लिए patrika.com में हम आपको बता रहे हैं बालों को खूबसूरत बनाए रखने के टिप्स…

इन समस्याओं से बचने फॉलो करें ये 5 best Hair care Tips in monsoon

1- सही हेयर ब्रश का करें इस्तेमाल

hair care tips
यदि आप पतले टूथ वाले कोंब या हेयर ब्रश का प्रयोग करती हैं, तो यह आपके इस तरह के कॉम से आपके बालों में ब्रेकेज हो सकते हैं। इसलिए सही कंघी का चुनाव जरूरी है। बरसात के मौसम में बाल रफ और डैमेज होने लगते हैं। ऐसे में अपने बालों को जितना हो सके उतना हल्के हाथों से कॉम करें। वरना हेयर फॉलिंग की परेशानी बढ़ सकती है। एक-दूसरे की कंघी का इस्तेमाल न करें, इससे फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

2- बारिश में भीगने से बचें

बारिश के पानी का पीएच लेवल हाई होता है। इसलिए बारिश का पानी एसिडिक होता है, जिससे बाल खराब हो सकते हैं। वहीं डस्ट और पॉल्यूशन भी बालों में चिपक जाते हैं। तो ऐसे में यदि गलती से कभी बारिश में भीग जाएं, तो घर आकर तुरंत बालों में शैंपू करें।

3- बालों को पूरी तरह ड्राय रखें

बरसात के मौसम में बालों को हमेशा ड्राय रखने की कोशिश करें। यदि आप बारिश में भीग गई हैं और शैम्पू नहीं करना चाहती, तो केवल सादा पानी से बालों को धो कर अच्छी तरह सुखाएं। ड्राई करते वक्त माइक्रोफाइबर टॉवल का इस्तेमाल करें। क्योंकि बारिश में गीले बाल रखने से वो कमजोर होकर टूटने लगते हैं। इसलिए गीले बालों में कंघी करने से भी बचना चाहिए।
ये भी पढे़ं: Income Tax Returns: 31 जुलाई तक IT Returns भरने का आखिरी मौका, 1 अगस्त से लेट फीस और फिर जुर्माना भी

4- ऑयल मसाज भी है जरूरी

hair care tips in monsoon or rainy season
मानसून के सीजन में ही नहीं बालों को खूबसूरत और घने बनाए रखने के लिए ऑयल मसाज भी जरूरी है। हेयर वॉश करने से एक घंटे या फिर एक दिन पहले बालों को हल्के हाथों से ऑयल मसाज दें। बरसात के मौसम में कोकोनट ऑयल बेस्ट है। इसमें मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट, एंटीफंगल और एंटीवायरल प्रॉपर्टीज स्कैल्प हेल्थ को बनाए रखने के साथ हेयर डैमेज होने से भी रोकती हैं। हेयर मसाज से स्कैल्प में ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है और यह हेयर फॉल की समस्या कम होने लगती है।
hair care tips in monsoon

5- हेल्दी डाइट जरूरी

मानसून के इस सीजन में बालों की केयर का खास तरीका है हेल्दी डाइट। हेयर हेल्थ को बनाए रखने के लिए बैलेंस्ड डाइट बहुत जरूरी है। ऐसे में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन डी, विटामिन के, विटामिन ई, कैल्शियम, प्रोटीन, ओमेगा 3, मिनरल्स जैसे कि जिंक और आयरन से युक्त खाद्य पदार्थों को अपनी डाइट में शामिल करें।
ये भी पढ़ें: MP Weather Alert: एमपी में भारी बारिश, आज 19 जिलों में मौसम विभाग का Alert

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / Hair Care Tips in Monsoon: मानसून सीजन में भी खूबसूरत दिखेंगे बाल, एक्सपर्ट ने बताया कैसे करें केयर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.