scriptकेसरिया वस्त्र पहन बैंड बाजे की धुन पर थिरकी युवाओं की टोली | guru nanak prakash parv | Patrika News
भोपाल

केसरिया वस्त्र पहन बैंड बाजे की धुन पर थिरकी युवाओं की टोली

धूमधाम से मना गुरुनानक देव का 550वां प्रकाश पर्व

भोपालNov 13, 2019 / 10:50 am

jitendra yadav

केसरिया वस्त्र पहन बैंड बाजे की धुन पर थिरकी युवाओं की टोली

केसरिया वस्त्र पहन बैंड बाजे की धुन पर थिरकी युवाओं की टोली

भोपाल/मंडीदीप. शहर में मंगलवार को गुरुनानक देव का 550वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सकल सिंधी समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सुबह 6.30 बजे मुख्य बाजार स्थित दुर्गा चौक से शुरू होकर स्टेशन रोड, हाईवे, इंदिरा नगर, मंगल बाजार, पटेल नगर, ल्युपिन पार्क, राम नगर, गांधी चौक, गणेश चौक होते हुए दुर्गा चौक पर जाकर संपन्न हुई।
आकर्षक झांकी के साथ निकली यात्रा

यात्रा में गुरुनानक देव की आकर्षक झांकी के साथ केसरिया वस्त्र धारण किए महिलाएं एवं ढोल और बैंड की सुरमधुर धुनों पर थिरकती युवा टोली मुख्य आकर्षण का केन्द्र थीं। शोभायात्रा का मंगल बाजार सहित अन्य स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के समापन पूजा अरदास के साथ प्रसाद वितरण किया गया, वहीं शाम के समय लंघर का आयोजन किया गया।
जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान, भाजपा नेता राजेन्द्र अग्रवाल, जीवन सिंह पाल, शुभम खटीक, सिंधी समाज के वरिष्ठजन मंघाराम टेकवानी, मोहनदास चंदनानी, मुरली धर्मवानी, रामकुमार शिवानी, रमेश शिवानी, दिलीप सबनानी, हरीष शिवानी, जीतू, सुनील वासवानी, रेणू गनवानी सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला एवं पुरुष मौजूद थे।

Hindi News / Bhopal / केसरिया वस्त्र पहन बैंड बाजे की धुन पर थिरकी युवाओं की टोली

ट्रेंडिंग वीडियो