script5 सितम्बर को जेल भरो आंदोलन करेंगे अतिथि शिक्षक, अब तक 55 अतिथि शिक्षकों ने गवाई जान | Guest teachers jail bharo movement will be on 5 september | Patrika News
भोपाल

5 सितम्बर को जेल भरो आंदोलन करेंगे अतिथि शिक्षक, अब तक 55 अतिथि शिक्षकों ने गवाई जान

जेल भरो आंदोलन की तैयारी में अतिथि शिक्षक।

भोपालAug 20, 2020 / 12:45 pm

Faiz

news

5 सितम्बर को जेल भरो आंदोलन करेंगे अतिथि शिक्षक, अब तक 55 अतिथि शिक्षकों ने गवाई जान

भोपाल/ लंबे समय से अपनी मांगों लेकर संघर्ष कर रहे अतिथि शिक्षक अब जेल भरों आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। इस लेकर हुई समन्वय समिति की बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार ने प्रदेशभर के सभी अतिथि शिक्षकों से आह्वान किया है कि, मध्यप्रदेश के सभी जिलों में आगामी 5 सितम्बर यानी शिक्षक दिवस पर अतिथि शिक्षक जेल भरो आंदोलन करेंगे।

 

पढ़ें ये खास खबर- अब कमलनाथ सरकार में BJP नेता-कार्यकर्ताओं पर दर्ज आपराधिक केस होंगे वापस


इतने संघर्ष के बाद भी सरकार गंभीर नहीं

गौरतलब है कि अतिथि शिक्षक विगत तेरह सालों से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। आर्थिक तंगी और असुरक्षित भविष्य के कारण अब तक करीब 55 अतिथि शिक्षक आत्महत्या कर चुके हैं। अतिथि शिक्षकों के समर्थन में 150 से अधिक विधायक सांसद मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं। फिर भी सरकार अतिथि शिक्षकों के हित में गंभीर कदम लेने को तैयार नहीं है। सैकड़ों बार निवेदन के बाद भी अतिथि शिक्षकों की समस्यायों का निराकरण नहीं किया जा रहा है।

Hindi News / Bhopal / 5 सितम्बर को जेल भरो आंदोलन करेंगे अतिथि शिक्षक, अब तक 55 अतिथि शिक्षकों ने गवाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो