scriptBig News- ईडब्ल्यूएस अभ्यार्थियों को अब प्रतियोगी परीक्षा में लगेगी आधी फीस | Great news for EWS candidates | Patrika News
भोपाल

Big News- ईडब्ल्यूएस अभ्यार्थियों को अब प्रतियोगी परीक्षा में लगेगी आधी फीस

– राज्य में ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था भी है

भोपालMay 19, 2023 / 10:47 pm

दीपेश तिवारी

ews_news.png

,,

MP में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस / EWS) के अभ्यार्थियों को अब आधी परीक्षा फीस देनी होगी। सरकार ने उन्हें आधी परीक्षा फीस की छूट दी है। इस वर्ग के लिए यह छूट किसी सौगात से कम नहीं है।

यह सुविधा मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग एवं मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए होगी। राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश जारी होने से राज्य में नई व्यवस्था लागू हो गई है। मालूम हो राज्य में ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था भी है।

इस संबंध में आदेश दिनांक 17 मई 2023 को जारी किया गया और तत्काल प्रभाव से लागू किया गया। आदेश क्रमांक 420/11251192/2023/GAD/RC भोपाल, दिनांक 17 मई, 2023 आदेश में लिखा है कि, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग एवं मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल के माध्यम से आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ई.डब्ल्यू.एस.) के अभ्यार्थियों से अनारक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों से लिए जाने वाले परीक्षा शुल्क का पचास प्रतिशत परीक्षा शुल्क देय होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

ज्ञात हो कि इससे पहले जारी किए गए एक अन्य आदेश में सभी विभाग, विभाग प्रमुख. संभाग आयुक्त, कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत से कहा गया था कि कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से होने वाली सभी परीक्षाओं में उम्मीदवार से एक बार ही परीक्षा शुल्क लिया जाएगा।

latest_mp_govt_order.png

नामांकन के लिए एक बार प्रोफाइल का रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद पहली परीक्षा में आवेदन भरने के समय उसके लिए निर्धारित परीक्षा और पोर्टल शुल्क देना होगा। फिर बाद में किसी अन्य परीक्षा में आवेदन करते समय उन्हें परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन भरते समय एमपी ऑनलाइन की जो फीस तय है उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह आदेश 1 साल तक के लिए लागू रहेगा।

https://youtu.be/o3Poj_grn1w
https://youtu.be/uNt1wXBBOXA

Hindi News / Bhopal / Big News- ईडब्ल्यूएस अभ्यार्थियों को अब प्रतियोगी परीक्षा में लगेगी आधी फीस

ट्रेंडिंग वीडियो