scriptअवैध खनन कर करोड़ों की सरकारी संपत्ति को पहुंचाया जा रहा नुकसान, सो रहे जिम्मेदार, देखें वीडियो | Government property worth crores is being damaged by illegal mining | Patrika News
भोपाल

अवैध खनन कर करोड़ों की सरकारी संपत्ति को पहुंचाया जा रहा नुकसान, सो रहे जिम्मेदार, देखें वीडियो

-करोड़ों की राजस्व संपत्ति को पहुंचाया जा रहा नुकसान-अवैध खनन कर धड़ल्ले से हो रही रायल्टी की चोरी-खनिज विभाग, जिला प्रशासन के अफसर नहीं दे रहे ध्यान-कैलवारा खुर्द में चल रहा चोरी की मिट्टी उठाव ठेका

भोपालFeb 25, 2023 / 01:54 pm

Faiz

News

अवैध खनन कर करोड़ों की सरकारी संपत्ति को पहुंचाया जा रहा नुकसान, सो रहे जिम्मेदार, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में खनिज संपदा का कई जगहों पर करोड़ों रुपए के राजस्व की क्षति पहुंचाते हुए जमकर दोहन किया जा रहा है। सरकारी कामों में भी जमकर मनमानी हो रही है और खनिज विभाग के साथ साथ जिला प्रशासन के अफसर करोड़ों रुपए के घालमेल पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर से लगी ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द में सामने आया है। यहां पर स्थित सरकारी जमीन के खसरा नंबर 29 में जमकर मनमानी हो रही है। रेलवे ठेकेदार द्वारा लाखाें रुपए के राजस्व की क्षति पहुंचाते हुए नियम और शर्तों के विपरीत अवैध खनन कराया जा रहा है। ये खनिज और मिट्टी रेलवे स्टेशन में डाली जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पश्चिम मध्य रेलवे के द्वारा कटनी-बीना थर्ड लाइन का विस्तार कराया जा रहा है। मुड़वारा स्टेशन के बाद पड़ने वाले पहले स्टेशन मझगवां का न्यू स्टेशन बन रहा है। न्यू मझगवां स्टेशन के भराव के लिए मुरम-मिट्टी लगना है। रेलवे के इरकॉन द्वारा इस काम का ठेका अतुल कुररिया को दिया गया है। ठेकेदार व उनके कर्मचारियों के द्वारा जमकर मनमानी कराई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि नियम-शर्तों का उल्लंघन करते हुए तालाब गहरीकरण से निकली मिट्टी का उठाव करने के स्थान पर जेसीबी से खनन कराकर परिवहन किया जा रहा है, जिससे लाखों रुपए के राजस्व की क्षति पहुंच रही है।

 

यह भी पढ़ें- कविता की जगह ज्योति दे रही थी एग्जाम , मास्क हटा तो खुली पोल, ऐसे डील करके बैठाते हैं फर्जी परीक्षार्थी

 

यह मिली थी अनुमति

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8im5jh

खनिज विभाग द्वारा न्यू मझगवां रेलवे स्टेशन के भराव के लिए कैलवारा खुर्द खसरा नंबर 29 रकबा 9.55 हेक्टेयर क्षेत्र के अंशभाग पर बने शासकीय तालाब के गहरीकरण के दौरान निकले खनिज मिट्टी जिसकी मात्रा 20 हजार घनमीटर उठाने एवं परिवहन की अनुमति मांगी गई थी। खनिज निरीक्षक के प्रतिवेदन अनुसार 7 नवंबर 2022 तक तालाब गहरीकरण से प्राप्त मिट्टी बताई गई। इस पर तीन हजार घनमीटर की ठेकेदार अतुल कुररिया से रायल्टी एक लाख 50 हजार रुपए जमा कराई गई।

 

यह भी पढ़ें- अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव : उम्मीदवार को पास करना होगा ये एग्जाम, विधवा महिलाएं भी होंगी भर्ती


क्या कहते हैं जिम्मेदार ?

मामले को लेकर खनिज निरीक्षक पवन कुशवाहा का कहना है कि, पंचायत में तालाब गहरीकरण के दौरान निकले खनिज मिट्टी का उठाव व परिवहन करने की अनुमति रेलवे ठेकेदार को दी गई थी। यदि खनन कर उठाव किया जा रहा है तो इसकी जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।

//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / अवैध खनन कर करोड़ों की सरकारी संपत्ति को पहुंचाया जा रहा नुकसान, सो रहे जिम्मेदार, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो