आपको बता दें कि, महाकाल मंदिर की तर्ज पर प्रदेश सरकार सूबे के अन्य बड़े मंदिरों के विस्तारीकरण की योजना पर काम कर रही है। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार सभी बड़े मंदिरों के कायाकल्प किया जाएगा। अगले दो साल में मध्यप्रदेश के मंदिरों की सूरत ही बदल जाएगी। इसपर सरकार 3 हजार करोड़ खर्च करने की योजना बना रही है। करोड़ों खर्च करके प्रदेश के सभी बड़े मंदिरों को संवारने की तैयारी की जा रही है। इसकी शुरुआत महाकाल मंदिर से हुई है। लेकिन अब जल्द ही खंडवा में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर,सीहोर में स्थित सलकनपुर माता मंदिर, दतिया में स्थित पीतांबरा मंदिर, सतना जिले के चित्रकूट में स्थित शनिश्चरा मंदिर, सतना जिले के मैहर माता मंदिर को भी सजाने और संवारने की योजना पर काम शुरु कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- नगर निगम बैठक के बीच अचानक गनमैन लेकर पहुंच गईं सांसद, बोलीं- हलाल शब्द अशुद्ध, नाम बदला जाए
पर्यटन मंत्रालय बदलेगा मंदिरों का कायाकल्प
बताया जा रहा है कि, मध्य प्रदेश सरकार ने संबंधित मंदिरों के कायाकल्प के लिए पर्यटन मंत्रालय को प्रभार सौंपा है। ऐसे में ज्योर्तिलिंग ओंकारेश्वर मंदिर का काम सबसे पहले शुरू होगा। उसके बाद दूसरे मंदिरों के विस्तारीकरण का कार्य शुरु होगा। ऐसा करने से ना केवल मंदिरों का स्वरुप बदलेगा, बल्कि श्रद्धालुओं को भी काफी सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही पर्यटन भी बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : भोपाल में फिर खुलेंगे हुक्का लाउंज! प्रशासन के प्रतिबंध पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, ये है वजह
सबसे पहले ओंकारेश्वर मंदिर का विस्तार
आपको बता दें कि, जब से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महाकाल लोक का लोकार्पण कर इसे आमजन के लिए खोला गया है, तब से ही दूर-दूर से लोग मंदिर देखने के लिए आ रहे हैं। वहीं, अब दूसरे मंदिरों के विस्तारीकरण का काम पर्यटन विभाग को मिा है। इसके लिए फंड इकट्ठा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, जल्द ही ओंकारेश्वर मंदिर का काम शुरू होगा। ऐसे में मंदिर में 108 फीट की शंकराचार्य की प्रतिमा लगाने की योजना भी है। बता दें कि, मंदिर विस्तारीकरण में 2141.85 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
यहां 151 बुजुर्ग जोड़ों ने लिए 7 फेरे, झूमकर नाचे नाती – पोते, वीडियो वायरल