scriptसरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी, जानें कहां कितनी है वैकेंसी | government jobs 2023, vacancy, Sarkari Naukri,jobs in india | Patrika News
भोपाल

सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी, जानें कहां कितनी है वैकेंसी

भारत में विभिन्न सरकारी विभागों में अलग-अलग पदों के लिए हजारों की संख्या में सरकारी नौकरी की भर्ती निकली है ।

भोपालJun 04, 2023 / 01:06 pm

Subodh Tripathi

govermentjjobs.jpg

सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है, भारत में विभिन्न सरकारी विभागों में अलग-अलग पदों के लिए हजारों की संख्या में सरकारी नौकरी की भर्ती निकली है, आप अपनी योग्यता अनुसार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए हम आपको विभिन्न पदों पर निकली भर्ती की अंतिम तारीख भी बता रहे हैं।

 

आप नीचे दी गई सरकारी नौकरी के बारे में संबंधित विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी पूरी जानकारी देख सकते हैं, ये सरकारी नौकरियां संविदा या कांट्रेक्ट बेस पर भी हो सकती है, इस बारे में आप संबंधित विभाग की वेबसाइट से पता कर सकते हैं, ताकि आप किसी प्रकार के भ्रम की स्थिति में नहीं रहें। आईये जानते हैं किस विभाग में कितनी भर्ती खुली है।

 

 

 

विभाग का नाम

रिक्त पदों की संख्यायोग्यताअंतिम तारीख
दिल्ली विकास प्राधिकरण सीधी भर्ती68712वीं / आईटीआई / ग्रेजुएट02 जुलाई 2023
इंडियन एयरफोर्स एएफसीएटी भर्ती27610+2वीं30 जून 2023
आईबीपीएस आरआरबी भर्ती8612ग्रेजुएट21 जून 2023
बिहार शिक्षक सीधी भर्ती17046112वीं / ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट12 जुलाई 2023
भारतीय डाक विभाग भर्ती1282810वीं / 12वीं11 जून 2023
राजस्थान विधानसभा ड्राइवर भर्ती028वीं08 जून 2023
छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती50012वीं08 जून 2023
यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती146810वीं / 12वीं12 जून 2023
छत्तीसगढ़ श्रम निरीक्षक सीधी भर्ती34ग्रेजुएट30 जून 2023
एसएससी सीएचएसएल सीधी भर्ती160010वीं / 12वीं10 जून 2023
ऐसे करें आवेदन
विभिन्न विभागों में दी गई रिक्त भर्तियों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आप इसके लिए संबंधित विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पहले पूरी डिटेल चेक कर लें, इसके बाद अपनी योग्यता अनुसार आवेदन करें, ताकि आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

Hindi News / Bhopal / सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी, जानें कहां कितनी है वैकेंसी

ट्रेंडिंग वीडियो