यानी सरकार लक्ष्य से 5.20 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन नहीं लगा पाई। जनम-जनम का साथ… तस्वीर भोपाल की है। सोमवार को बुजुर्ग दंपती इस तरह एक-दूजे का हाथ थामे नजर आए। अस्पताल से लौटते वक्त फोटो जर्नलिस्ट सुभाष ठाकुर ने यह फोटो कैमरे में कैद किया…
MUST READ: बड़ा फैसला: 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को फ्री में लगेगी वैक्सीन
लगाई जाएगी मुफ्त वैक्सीन
इधर, पिछले तीन महीने में कुल 69,88,355 लोगों को टीका लगाया गया है, जबकि प्रदेश की आबादी 8.5 करोड़ से ज्यादा है। अब सरकार टीकाकरण को रफ्तार देने जा रही है। 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी। इस आयु वर्ग के 3.22 करोड़ लोगों को टीकाकृत करने में 2710 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सरकार ने कोविशील्ड के 45 लाख डोज खरीदने का निर्णय लिया है। इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
MUST READ: अब सिर्फ 10 लोगों में करनी होगी शादी, नहीं तो लिया जाएगा सख्त एक्शन
डिलीवरी में लगेगा वक्त
विशेषज्ञों का कहना है कि की डिलीवरी में कम से कम 15 दिन लगेंगे। ऐसे में वैक्सीनेशन की गति धीमी हो सकती है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का दावा है कि सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। प्रदेश में वैक्सीन का टोटा नहीं होने देंगे।