बता दें कि, सूबे की राजधानी भोपाल में धर्मांतरण का बड़ा मामला सामने आया है। यहां के एक क्रिश्चियन स्कूल में कई हिंदू युवक-युवतियों का धर्मांतरण किया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस के पहुंचने पर स्कूल संचालक मौके से फरार हो गया। वहीं, मौजूद लोग सिर्फ प्रार्थना कराने की बात कहकर पल्ला झाड़ते नजर आए। हद तो तब हो गई जब कुछ युवतियां ये तक कहती नजर आई कि कोई अच्छी बात बता रहा है, तो इसमें बुराई क्या है।
यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी से यहां सूख चुका है जमीन का पानी, सूखे डेम किनारे बैठकर लोगों ने शुरु किया भजन-कीर्तन
लालच देकर कराया जा रहा धर्म परिवर्तन
भोपाल में बैरागढ़ क्षेत्र में स्थित क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में गरीबी दूर करने का लालच देकर हिंदूओं का धर्मांतरण कर रहा था। यहां कई युवक-युवतियों को बुलाकर उनसे प्रार्थना कराई जा रही थी, इस दौरान उनसे ये भी कहा जा रहा था कि, ‘यीशु की शरण में आने से तुम्हारे जीवन के कष्ट दूर हो जाएंगे। हिंदू धर्म छोड़कर क्रिश्चियन धर्म अपनाओगे तो गरीबी दूर हो जाएगी।’
पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार
इस बारे में पुलिस को एक स्थानीय युवक द्वारा सूचना देने के बाद हंगामा हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां वाकई में धर्मांतरण चल रहा था। ऐसे में मैनेस मैथ्यूज नामक स्कूल संचालक मौका पाकर फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तर कर लिया है। थाना प्रभारी डीपी सिंह के अनुसार, नई बस्ती निवासी महेंद्र नाथ की शिकायत पर क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में धर्मांतरण की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि, यहां हिंदूओं का धर्म परिवर्तित कर क्रिश्चियन बनाया जा रहा है। ऐसे में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां कई हिंदू युवक-युवती प्रार्थना करते नजर भी आए।
यह भी पढ़ें- Weather Alert : अभी इतने दिन और पड़ेगी भीषण गर्मी, फिर बारिश, भट्टी की तरह तपने वाले ये कई जिले
इन्हें किया पुलिस ने गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में राजेश मालवीय, रिद्दिका मालवीय, कामनी जॉन और पॉल पॉलिस को गिरफ्तार कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। यहां हैरान करने वाली बात ये है कि जो राजेश मालवीय लोगों धर्म चेंज करवा रहा था, वह भी पहले मालवीय था, लेकिन उसका भी धर्म बदल दिया गया, अब वह लोगों का धर्म बदलाने का काम कर रहा है।