scriptशिवराज सरकार ने प्रदेश के सभी अस्पतालों के लिये नियुक्त की करीब 1 हजार नर्स स्टाफ, कोरोना से मुकाबले की तैयारी | government appointed 978 nurse staff for all Govt hospitals | Patrika News
भोपाल

शिवराज सरकार ने प्रदेश के सभी अस्पतालों के लिये नियुक्त की करीब 1 हजार नर्स स्टाफ, कोरोना से मुकाबले की तैयारी

शुक्रवार को राज्य के सभी चिकित्सलायों के लिए 978 स्टाफ नर्स की नियुक्तियां की गईं है। इसे कोरोना की तीसरी लहर के मुकाबले के लिये प्रभावी कदम माना जा रहा है।

भोपालJun 05, 2021 / 03:36 pm

Faiz

News

शिवराज सरकार ने प्रदेश के सभी अस्पतालों के लिये नियुक्त की 1 हजार नर्स स्टाफ, कोरोना से मुकाबले की तैयारी

भोपाल/ मध्य प्रदेश में पिछले 50 दिनों के लिये लगे कोरोना कर्फ्यू की सख्ती के बाद संक्रमण की रफ्तार में कमी आ गई है। लेकिन, जानकारों का कहना है कि, जिस तरह कोरोना की दो लहरों ने त्राहिमाम किया है, उसी तरह तीसरी लहर का खतरा अभी बाकि है। इसे लेकर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को राज्य के सभी चिकित्सलायों के लिए 978 स्टाफ नर्स की नियुक्तियां की गईं है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जिन 978 स्टाफ नर्स की नियुक्तियां की गईं है, वो सभी लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित शासकीय नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्रों से जी. एन.एम. की ट्रेनिंग पास कर चुकी छात्राएं हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- सरकार की चेतावनी : मेडिकल कॉलेज की सीट छोड़ने पर जूनियर डॉक्टरों को देने होंगे बांड के 10 से 30 लाख रुपए


कोरोना मरीजों के इलाज संबंधी दी जाएगी ट्रेनिंग

इन सभी की नियुक्तियां ऑफलाइन काउंसलिंग के बाद विभिन्न अस्पतालों में खाली पड़े पदों के लिए की गई है। वहीं, आगामी दिनों में इन चयनित नर्सों को कोरोना मरीजों के लिए इलाज के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। जल्द ही इनकी ट्रेनिंग शुरू कर दी जाएगी।

कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में

https://www.dailymotion.com/embed/video/x814dxu

Hindi News / Bhopal / शिवराज सरकार ने प्रदेश के सभी अस्पतालों के लिये नियुक्त की करीब 1 हजार नर्स स्टाफ, कोरोना से मुकाबले की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो