ये भी पढ़े: अब होली में घर जाने में हो सकती है मुश्किल, इन सभी ट्रेनों में फुल हो चुकी हैं सीटें
जानिए क्या है भोपाल में रेट
बात अगर भोपाल शहर की करें तो यहां पर लगातार सराफा बाजार में चहल-पहल देखी जा रही है। इसका कारण सोने के रेट में आई गिरावट है। आज यानी 23 मार्च को शहर में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 46430.00 प्रति 10 ग्राम है। वहीं चांदी का भाव 69500.00 प्रति किलो है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमती में गिरावट और डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती के चलते सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का दाम 302 रुपए गिर गया। वहीं, चांदी की कीमत 1,533 रुपए प्रति किलोग्राम लुढ़क गई।
यहां भी आई गिरावट
इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी गोल्ड गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. अमेरिका में सोने का कारोबार 5.07 डॉलर की गिरावट के साथ 1,740.26 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है। वहीं, चांदी का कारोबार 0.50 डॉलर की गिरावट के साथ 25.74 डॉलर के स्तर पर हो रहा है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के दाम में गिरावट आते हुए देखी गई है। सोना अप्रैल वायदा 80.00 रुपये की गिरावट के साथ 44,825.00 रुपये के स्तर पर कारोबार करता हुआ देखा गया। वहीं चांदी मई वायदा 287.00 रुपये की गिरावट के साथ 66,044.00 रुपये के स्तर पर कारोबार करती हुई देखी गई।