scriptGold and Silver Price Today: सोने का भाव स्थिर,चांदी हुई महंगी, जानिए आज का भाव | Gold and Silver Price Today: gold price 21 september 2019 | Patrika News
भोपाल

Gold and Silver Price Today: सोने का भाव स्थिर,चांदी हुई महंगी, जानिए आज का भाव

Gold and Silver Price Today:कुछ दिनों तेजी और मंदी का दौर चल रहा है। शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई वहीं चांदी के भाव में उछाल आई है।

भोपालSep 21, 2019 / 07:49 am

KRISHNAKANT SHUKLA

भोपाल. अंतरराष्ट्रीर बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में पिछले कुछ दिनों तेजी और मंदी का दौर चल रहा है। शनिवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई वहीं चांदी के भाव में उछाल आई है। भोपाल के सराफा बाजार में 24 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम 38 हजार 330 रहा।

वहीं चांदी प्रति किलो 50 हजार 2 सौ रुपये है। व्यापारी नवनीत अग्रवाल के अनुसार शेयर मार्केट में भारी उछाल के बाद सोना और चांदी में भी उछाल आई है लेकिन यह ज्यादा समय तक के लिये नहीं रहा। भाव में अभी स्थिरता, तेजी और मंदी बनी रहने की उम्मीद है। सोना और चांदी में अभी करीब 15 दिनों तक ऐसी ही स्थिति बने रहने का अनुमान है। त्योहार करीब आते ही सोने के भाव में तेजी बढ़ेगी और चांदी भी महंगी होगी।

इसलिए आई सोना के भाव में गिरावट

वैश्विक स्तर का प्रभाव स्थानीय सराफा बाजार में देखने को मिलता है। अभी डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से सोने के भाव में गिरावट आई है। विश्लेषकों का कहना है कि मुनाफावसूली से प्रमुख तौर पर सोना वायदा भाव में गिरावट रही। इसके साथ ही अमेरिका की नीतिगत ब्याज दरों में कटौती से भी सोना और चांदी के वैश्विक भाव में गिरावट आई है।

अभी निवेशकों और ग्राहकों को सोने के प्रति आकर्षित करने के लिये सोने के भाव में और गिरावट आ सकती है। वहीं कुछ अन्य जानकारों का कहना है कि इस महीने के शुरू में अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर छिड़ गया था। इसका असर सोने और चांदी के दामों पर पड़ा था। अब हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं।

Bhopal Silver Price Today आज चांदी का भाव

Weight______Silver
1 Gram______INR 50.20
5 Grams______INR 251.00
25 Grams______INR 1,255.00
50 Grams______INR 2,510.00
1 Kilogram______INR 50,200.00

Bhopal Gold Price Today आज सोने का भाव

वजन______22 कैरेट सोना______24 कैरेट सोना
1 ग्राम______3,650.00 रुपए______3,833.00 रुपए
2 ग्राम______7,300.00 रुपए______7,666.00 रुपए
4 ग्राम______14,600.00 रुपए______15,332.00 रुपए
8 ग्राम______29,200.00 रुपए______30,664.00 रुपए
10 ग्राम______36,500.00 रुपए______38,330.00 रुपए

Hindi News / Bhopal / Gold and Silver Price Today: सोने का भाव स्थिर,चांदी हुई महंगी, जानिए आज का भाव

ट्रेंडिंग वीडियो