वहीं चांदी प्रति किलो 50 हजार 2 सौ रुपये है। व्यापारी नवनीत अग्रवाल के अनुसार शेयर मार्केट में भारी उछाल के बाद सोना और चांदी में भी उछाल आई है लेकिन यह ज्यादा समय तक के लिये नहीं रहा। भाव में अभी स्थिरता, तेजी और मंदी बनी रहने की उम्मीद है। सोना और चांदी में अभी करीब 15 दिनों तक ऐसी ही स्थिति बने रहने का अनुमान है। त्योहार करीब आते ही सोने के भाव में तेजी बढ़ेगी और चांदी भी महंगी होगी।
इसलिए आई सोना के भाव में गिरावट
वैश्विक स्तर का प्रभाव स्थानीय सराफा बाजार में देखने को मिलता है। अभी डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से सोने के भाव में गिरावट आई है। विश्लेषकों का कहना है कि मुनाफावसूली से प्रमुख तौर पर सोना वायदा भाव में गिरावट रही। इसके साथ ही अमेरिका की नीतिगत ब्याज दरों में कटौती से भी सोना और चांदी के वैश्विक भाव में गिरावट आई है।
अभी निवेशकों और ग्राहकों को सोने के प्रति आकर्षित करने के लिये सोने के भाव में और गिरावट आ सकती है। वहीं कुछ अन्य जानकारों का कहना है कि इस महीने के शुरू में अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर छिड़ गया था। इसका असर सोने और चांदी के दामों पर पड़ा था। अब हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं।
1 Gram______INR 50.20
5 Grams______INR 251.00
25 Grams______INR 1,255.00
50 Grams______INR 2,510.00
1 Kilogram______INR 50,200.00 Bhopal Gold Price Today आज सोने का भाव वजन______22 कैरेट सोना______24 कैरेट सोना
1 ग्राम______3,650.00 रुपए______3,833.00 रुपए
2 ग्राम______7,300.00 रुपए______7,666.00 रुपए
4 ग्राम______14,600.00 रुपए______15,332.00 रुपए
8 ग्राम______29,200.00 रुपए______30,664.00 रुपए
10 ग्राम______36,500.00 रुपए______38,330.00 रुपए