scriptकोर्ट मैरिज का सुनते ही फोन बंद कर भागा प्रेमी, मंदिर में की थी 20 साल की युवती से शादी | girl asked court marriage lover switched off phone and go village | Patrika News
भोपाल

कोर्ट मैरिज का सुनते ही फोन बंद कर भागा प्रेमी, मंदिर में की थी 20 साल की युवती से शादी

प्रेमी के भागने और फोन स्विच ऑफ आने पर युवती ने पुलिस में दर्ज कराई रेप की शिकायत…

भोपालNov 03, 2022 / 07:52 pm

Shailendra Sharma

bhopal.jpg

भोपाल. भोपाल में एक 20 साल की युवती के साथ शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है। युवती प्राइवेट कंपनी में काम करती है और उसने शहर के अशोका गार्डन थाने में अपने प्रेमी के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी युवक भी युवती के साथ एक ही कंपनी में काम करता था। दोनों की दफ्तर में पहचान हुई और प्यार हो गया। इसके बाद आरोपी ने मंदिर में ले जाकर युवती के साथ शादी कर ली और उसके बाद उसे अपने साथ पत्नी की तरह रख रहा था। बीते दिनों जब युवती ने आरोपी पर कोर्ट मैरिज के लिए दबाव बनाया तो वो फोन बंद कर अपने गांव भाग गया। युवती का आरोप है कि कई बार शारीरिक संबंध बनाने के बाद अब आरोपी उसके साथ शादी करने से इंकार कर रहा है।

 

मंदिर में शादी कर साथ में रखा, संबंध बनाए
अशोका गार्डन इलाके के सौभाग्य नगर में किराए के मकान में रहने वाली 20 साल की युवती नेहा (बदला हुआ नाम) ने अपने प्रेमी निखिल यादव पर रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। नेहा ने बताया कि वो जिस कंपनी में काम करती है वहीं पर निखिल भी काम करता था। निखिल से उसकी मुलाकात दफ्तर में ही हुई थी, दोनों के बीच बातचीत हुई और धीरे-धीरे प्यार हो गया। नेहा ने पुलिस को बताया कि 8 मार्च को निखिल ने उससे शादी करने के लिए कहा और उसे अपने साथ इमली माता मंदिर ले गया जहां मंदिर में उसके साथ शादी की और फिर उसके साथ ही रहने लगा। साथ में रहने के दौरान निखिल ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बीते दिनों जब उसने निखिल पर कोर्ट मैरिज करने के लिए दबाव बनाया तो निखिल मोबाइल फोन बंद कर अपने गांव भाग गया।

 

यह भी पढ़ें

रूठकर पत्नी मायके गई तो पति ने वियोग में लगा ली फांसी, 2 दिन बाद मिली लाश



शादी से मुकरा तो दर्ज कराई शिकायत
नेहा (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को बताया कि पहले तो वो अचानक निखिल के घर से भागने को लेकर कुछ समझ नहीं पाई लेकिन 21 सितंबर को जब वो उसे ढूंढती हुई उसके गांव पहुंची तो वहां निखिल उसे मिला और उसने शादी करने से इंकार कर दिया। तब उसे अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ। जिसके बाद उसने पुलिस में आरोपी निखिल के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Hindi News / Bhopal / कोर्ट मैरिज का सुनते ही फोन बंद कर भागा प्रेमी, मंदिर में की थी 20 साल की युवती से शादी

ट्रेंडिंग वीडियो