प्रस्ताव के समय यह बस्ता बारहवीं तक के बच्चों को देने का विचार था, लेकिन बजट कमी के चलते इसे आठवीं तक ही बांटा जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह की मंशा इन बस्तों को इसी सत्र से बांटने की है।
पैसे नहीं हैं तो पंचायत उपकर से खरीदो…
मंत्री शाह ने कहा है कि पैसे नहीं हैं तो स्कूल शिक्षा विभाग को पंचायत उपकर से मिले 150 करोड़ से बस्ते खरीदे जाएं। फिलहाल यह योजना कुछ जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हो सकती है। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी के अनुसार किन कक्षाओं के छात्रों को बस्ता दिया जाएगा, इस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।
शिक्षकों का संविलियन नोटिफिकेशन जारी…
वहीं दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में सरकार के वादे के चलते करीब ढाई लाख अध्यापकों के संविलियन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी के साथ स्कूल शिक्षा विभाग ने संविलियन के लिए राज्य शिक्षा सेवा के तहत शिक्षकों के भर्ती नियम जारी कर दिए हैं।