scriptघर के मंदिर में गलती से भी न रखें ये 4 मूर्तियां, घर को बना देती है कंगाल | ghar ke mandir me kitni murti rakhni chahiye | Patrika News
भोपाल

घर के मंदिर में गलती से भी न रखें ये 4 मूर्तियां, घर को बना देती है कंगाल

घर के मंदिर में गलती से भी न रखें ये 4 मूर्तियां, घर को बना देती है कंगाल

भोपालApr 18, 2019 / 12:46 pm

Astha Awasthi

 mandir

mandir

भोपाल। हिंदू धर्म में पूजा पाठ का विशेष महत्व होता है। पूजा-पाठ से मन को शांति मिलती है लेकिन रोजाना मंदिर जाना मुमकिन नहीं हो पाता। ऐसे में अक्सर लोग घर में ही मंदिर स्थापित करते है। इन मंदिरों में भगवान की मूर्तियां स्थापित की जाती है। शास्त्रों में इस बात को बताया गया है कि सुख शांति और सकारात्‍मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए घर में मंदिर का उचित स्‍थान पर होना भी बहुत जरूरी है। साथ ही मंदिर में किन मूर्तियों को लगाया जाना है ये भी जानना बहुत जरूरी होती है। शहर के ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि शास्त्रों के अनुसार देवी देवताओं कि किन मूर्तियों की पूजा करने से क्या लाभ प्राप्त होता है इस तरह की बहुत सी बातों का उल्लेख किया गया है जैसे कि अगर आप भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप को माखन खाते हुए मूर्ति की पूजा करते हैं तो इससे व्यक्ति को संतान सुख की प्राप्ति होती है। आप भी पंडित जी से जानिए कि घर के मंदिर में कभी भी इन मूर्तियों को नहीं लगाना चाहिए। जानिए कौन सी हैं वे मूर्तियां…..

astrology

भैरव देव

घर के मंदिर में कभी भी भैरव जी की मूर्ति को नहीं रखना चाहिए। पंडित जी बताते है कि वैसे तो भैरव देव भगवान शिव का ही कुप है लेकिन इनको तंत्र मंत्र विद्या का देवता भी माना जाता है। इसीलिए इनकी मूर्ति को कभी भी घर के मंदिर में नहीं लगाना चाहिए।

राहु-केतु की मूर्ति

अपने घर के मंदिर में कभी भी राहु – केतु की मूर्ति को न लगाएं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि राहु केतु तीनों पापी ग्रह के रुप में गिने जाते है। अगर किसी भी जातक की कुंडली में राहु – केतु की बुरी दृष्टी पड़ी हो तो इनकी पूजा करने से कष्ट कम होते हैं परंतु इनको अपने घर में लेकर आना अशुभ माना गया है इनकी पूजा हमेशा घर के बाहर ही करनी चाहिए। कभी भी घर के अंदर मंदिर में इनकी मूर्ति को न लगाएं।

astrology

नटराज

नटराज देवता को भगवान भोलेनाथ का ही स्वरुप माना जाता है। भगवान भोलेनाथ की मूर्ति को घर के मंदिर में रखकर पूजा की जाए तो इसे बहुत ही शुभ माना गया है लेकिन नटराज देवता की मूर्ति को कभी भी मंदिर में नहीं लगाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि नटराज देवता भगवान शिव जी का रौद्र रूप है। भगवान शिव जी को अधिक क्रोध आता है तब वह नटराज रूप का धारण करते हैं अगर आप घर में नटराज देवता की मूर्ति लगाते है तो इससे घर में अशांति फालती है।

 

 mandir

शनिदेव

शनि महाराज सूर्य पुत्र है और इनका पूजा का स्थान मंदिर के अन्य पूजा स्थलों से बिल्कुल अलग होता है इनकी पूजा करने के भी बहुत से नियम होते हैं सूर्यास्त होने के पश्चात इनकी पूजा की जाती है कभी भी इनकी पूजा घर के अंदर नहीं की जानी चाहिए इनकी पूजा हमेशा घर के बाहर ही होती है। इसीलिए आप भूलकर भी शनिदेव की मूर्तियों को अपने घर में स्थापित मत कीजिए।

Hindi News / Bhopal / घर के मंदिर में गलती से भी न रखें ये 4 मूर्तियां, घर को बना देती है कंगाल

ट्रेंडिंग वीडियो