scriptलोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मार्च में, चुनाव आयोग की तैयारी अंतिम दौर में | General Elections 2024 Dates announcement in march, Final Voters List for Lok Sabha Elections 2024 | Patrika News
भोपाल

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मार्च में, चुनाव आयोग की तैयारी अंतिम दौर में

चुनाव आयोग ने लगभग पूरी कर ली लोकसभा चुनाव की तैयारी…। अप्रैल और मई में होंगे लोकसभा चुनाव 2024, मई अंत में आएगा रिजल्ट…। वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन हो गया…।

भोपालFeb 09, 2024 / 10:16 am

Manish Gite

bhopal-voter-list.png

10 मार्च तक हो सकती है लोकसभा चुनावी की घोषणा।

 

देश में लोकसभा चुनाव यानी आम चुनावी की तारीखों की घोषणा कब होगी, कब आचार संहिता लगेगी और किस मान में चुनाव होंगे, कितने चरणों में चुनाव होंगे, इन प्रश्नों के जवाब जल्द ही मिलने वाले हैं। दिल्ली से आ रही खबरों के मुताबिक मार्च के दूसरे सप्ताह तक आम चुनाव 2024 की घोषणा हो जाएगी। इसके बाद चुनाव अप्रैल के दूसरे सप्ताह शुरू हो सकते है जो मई अंत तक 7 चरणों में हो सकते हैं।
मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग ने अपने स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है। अब चुनाव की तारीखों की घोषणा का इंतजार है। हालांकि मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में बोर्ड और कॉलेजों की परीक्षाएं चल रही है और कुछ शुरू होने वाली है। इसे ध्यान में रखते हुए चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी।
दिल्ली के सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक मार्च के दूसरे सप्ताह तक चुनाव की तारीखों की घोषणा संभव है। इसी दिन चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके 30 दिनों बाद ही चुनाव की तारीखें होंगी।
चुनाव आयोग की कई टीमें विभिन्न राज्यों के दौरा करने में लगी हुई है। एक टीम 15 फरवरी को ओडिशा जाएगी, 20 फरवरी को बिहार का दौरा करेगी। इसके अलावा कुछ पहाड़ी और संवेदनशील इलाकों को भी ध्यान में रखा जा रहा है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश से भी बोर्ड परीक्षा की रिपोर्ट मांगी गई थी। क्योंकि इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर न पड़े। इसके साथ ही बड़े पैमाने पर चुनाव प्रक्रिया में शिक्षकों की भी जरूरत पड़ती है। परीक्षा के बाद यह सभी चुनाव कार्य में लगाए जा सकेंगे। मध्यप्रदेश की स्थिति का आंकलन करने के बाद माना जा रहा है कि 10 मार्च के आसपास लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो जाएगा।
पहले जैसी हो सकती है तारीखें

इससे पहले हुए 2019 के चुनाव की तरह ही इस बार भी चुनाव की तारीखों का ऐलान 10 मार्च तक हो सकता है। पिछली बार 10 मार्च को ही घोषणा की गई थी और चुनाव अप्रैल से लेकर मई अंत तक हुए थे। चुनाव 7 चरणों में हुए थे। और मई के अंत में रिजल्ट घोषित हो गए थे। माना जा रहा है कि इसी प्रकार की स्थिति लोकसभा चुनाव 2024 में भी देखने को मिल सकती है।

 

भोपाल संसदीय क्षेत्र की वोटर लिस्ट जारी

18 वीं लोकसभा चुनाव के लिए जिले की मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन गुरुवार को हो गया। 8 फरवरी 2024 की स्थिति में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 20 लाख 96 हजार 97 हो गई है। लोकसभा चुनाव में सीहोर जिले की एक विधानसभा के वोटर भोपाल में जुड़ जाते हैं। आठ विधानसभा के वोटर मिलकर भोपाल का सांसद चुनते हैं। गुरुवार को स्टैंङ्क्षडग कमेटी की बैठक में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम ङ्क्षसह की उपस्थिति में मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया।

 

16 हजार नाम जोड़े, 14 हजार के काटे

लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची में 16 हजार 34 मतदाताओं के नाम जोड़े हैं। 14 हजार 331 के नाम कटे हैं। 14 हजार 639 मतदाता इधर से उधर हुए हैं। इतनों ने नाम, पता सहित अन्य बदलाव वोटर कार्ड में कराए हैं।

 

हुजूर में सबसे ज्यादा नाम जुड़े

विधानसभा चुनाव से अब तक सबसे ज्यादा नाम हुजूर विधानसभा में बढ़े हैं। बैरसिया में 997 नाम, उत्तर में 429, नरेला 874, गोविंदपुरा 1639 नए मतदाता बढ़े हैं। मध्य में 1248 और दक्षिण-पश्चिम में 605 नाम कटे हैं।

 

ऐसे समझिए वोटर की संख्या

-6 जनवरी 2024 को मतदाता सूची में वोटरों की संख्या 20 लाख 90 हजार 488 थी, जो 8 फरवरी को 20 लाख 96 हजार 097 हो गई।

– पहले 171 किन्नर थे, जो अब इनकी संख्या घटकर 169 हो गई है।

-जो लोग अभी नाम जुड़वाने से रह गए हैं, वे ऑनलाइन नाम जुड़वाने के लिए निर्वाचन आयोग की साइट पर आवेदन कर सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मार्च में, चुनाव आयोग की तैयारी अंतिम दौर में

ट्रेंडिंग वीडियो