– गणेश चतुर्थी वाले दिन यदि आप गणपति बप्पा की प्रतिमा घर लेकर आएं, तो इस प्रतिमा को उत्तर-पूर्व दिशा में ही स्थापित करें।
– गणेश चतुर्थी वाले दिन बप्पा की प्रतिमा को स्थापित करने से पहले उस स्थान को गंगा जल से धोकर पवित्र करें जहां आप गणपति जी को बैठाएंगे।
– इसके बाद वहां पीले रंग का कपड़ा बिछाएं।
– फिर गणपति जी की प्रतिमा वहां स्थापित करें।
– ध्यान रखें कि जहां आप गणेश जी की स्थापना कर रहे हैं, वहां या उसके आसपास लेदर से बना कोई सामान नहीं होना चाहिए।
– गणेश चतुर्थी पर गणपति स्थापना करके आप उन्हें अपने घर पर 5, 7 या 10 दिन जरूर रखें। इससे पहले गणपति बप्पा का न तो स्थान बदलें और न ही उन्हें विसर्जित करें।
– इस दिन भूल से भी तुलसी की पत्तियां, टूटे हुए चावल या सफेद रंग के वस्त्र और सफेद जनेउ अर्पित ना करें, अन्यथा बप्पा आपसे नाराज हो सकते हैं।
– यदि आप घर पर गणेश जी की स्थापना करने वाले हैं, तब ध्यान रखें कि उन्हें घर में अकेला छोड़कर कहीं ना जाएं।
– गणपति घर में स्थापित किए हैं तो सुबह शाम नियमित रूप से उनकी पूजा-अर्चना करें।
– नियमित रूप से उन्हें उनकी प्रिय चीजें जैसे दूर्वा, मोदक, रोली, सिंदूर, फूल, धूप, दीया आदि अवश्य अर्पित करें।
– गणपति जी की स्थापना के बाद गणपति विसर्जन भी करना बेहद जरूरी है। इस दौरान एकजुट होकर गणपति बप्पा के विसर्जन की तैयारी करें।
ये भी पढ़ें : Cheetah Project : नामीबिया से फिर लाए जा रहे चीते, कूनो नहीं यहां बन रहा है इनका दूसरा घर