भोपाल

गांधी सागर बांध भी कमजोर, लाखों लोगों पर खतरा मंडराया

रिपोर्ट में मरम्मत की जरूरत जताई

भोपालAug 12, 2022 / 09:57 pm

deepak deewan

रिपोर्ट में मरम्मत की जरूरत जताई

भोपाल। मध्यप्रदेश के धार जिले में कारम नदी पर बांध ढहने का खतरा मंडरा रहा है. प्रदेश में बांध निर्माण में यह पहली लापरवाही नहीं है। अन्य कई बांध भी लापरवाही का शिकार हुए हैं। हाल ये हैं कि प्रदेश के अनेक बड़े बांध जर्जर हो चुके हैं. ऐसे बांधों पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक यानि कैग ने अपनी अंकेक्षण रिपोर्ट में आपत्ति जताई थी। कैग ने अपनी रिपोर्ट में मंदसौर जिले में चंबल नदी पर बने गांधी सागर बांध का उल्लेख करते हुए कहा कि यह बांध कमजोर हो गया है। 2019 में बांध से पानी का रिसाव भी हुआ था। कैग रिपोर्ट में कहा गया था कि बांध के डाउन स्ट्रीम में बहुत गहरे गड्ढे हो गए हैं. गांधी सागर बांध के कमजोर हो जाने कारण लाखों की आबादी पर खतरा मंडरा रहा है। कैग ने रिपोर्ट में यह भी कहा कि बांध को मरम्मत की जरूरत है.

कैग की रिपोर्ट के जवाब में राज्य सरकार ने कहा था कि राज्य बांध सुरक्षा संगठन एसडीएसओ के निर्देशों के तहत सितंबर 2020 में 25 बांधों के लिए आपात कालीन कार्ययोजना बनाई गई है. खास बात यह भी है कि कैग ने इस उत्तर को स्वीकार ही नहीं किया है।

इतना ही नही, कैग ने बांधों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए थे. कैग ने यह भी कहा था कि बांध सुरक्षा निरीक्षण पैनल, केंद्रीय जल आयोग यानि सीडब्ल्यूसी ने इस संबंध में 12 साल पहले जो सिफारिश की थी वह पूरी नहीं की गई। कैग ने न सिर्फ प्रदेश के बांधों की सुरक्षा पर आपत्ति की बल्कि यह भी कहा मध्यप्रदेश में 94 प्रतिशत बड़े बांधों की आपात कालीन कार्ययोजना ही नहीं बनाई गई है। गौरतलब है कि गांधी सागर बांध की सुरक्षा को लेकर विधानसभा में भी सवाल उठाए गए थे। बांधों की सुरक्षा को लेकर आडिट कराए जाने की भी मांग की गई थी।

कैग की रिपोर्ट में बताया गया था कि प्रदेश में दिसंबर 2019 तक जल संसाधन विभाग के तहत आनेवाले बांधों में एसडीएसओ ने वर्ष 2018-19 तक 510 बांधों का निरीक्षण किया गया था। इसमें से श्रेणी दो के 72 और श्रेणी एक के एक बांध की तत्काल मरम्मत की जरूरत जताई थी। श्रेणी दो के तहत चयनित 16 संभागों में स्थित 28 बांधों में मुख्य भाग से पानी के रिसाव के साथ ही सीपेज व नालियां चोक होने जैसी बड़ी कमियां सामने आई थीं।

Hindi News / Bhopal / गांधी सागर बांध भी कमजोर, लाखों लोगों पर खतरा मंडराया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.