तेरी मिट्टी में मिल जावां…से गूंजा बोट क्लब
बोट क्लब पर आर्मी बैंड के म्यूजिशियंस ने बैंड परफॉर्मेंस दी तो उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान उन्होंने ‘ओ देश मेरे तेरी शान पे सदके…’ धुन की प्रस्तुति दी। इसके बाद डॉन फिल्म का गाना ‘आज की रात होना है क्या…’ की धुन सुनाई। साथ ही ‘दिल है मेरा दीवाना क्या, कहता है अब घबराना क्या…’ गाने की प्रस्तुति दी। इसी क्रम में ‘जय हो…’, ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां…’, ‘सारे जहां से अच्छा…’ धुन की प्रस्तुति दी।
साउंड वारियर्स, इांस्पिरेटो, एयरफोर्स, कलर, सारंग
शौर्य स्मारक पर बैंड पर कलाकारों द्वारा साउंड वारियर्स, इांस्पिरेटो, एयरफोर्स, कलर, सारंग फ्यूजन सुनने को मिले। इसके साथ ही ‘वंदे मातरम्…’, धुन के अलावा ‘भारत हमको जान से प्यार…’, ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां…’ और ‘जय हो…’ जैसे गीतों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रोता गण उपस्थित थे।
इंडियन-वेस्टर्न म्यूजिक का फ्यूजन रहा खास
इंडियन नेवी के 50 म्यूजिशियंस ने बैंड परफॉर्मेंस दी। उन्होंने ‘कंधो से मिलते हैं कंधे…’ धुन से प्रस्तुति की शुरुआत की। इसके बाद ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां…’, ‘ये मेरे वतन के लोगों…’, ‘हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे …’ धुन को सुनाया तो उपस्थित श्रोताओं ने तालियों के साथ स्वागत किया। इसी क्रम में ‘ये मेरा इंडिया…’, ‘हवा में उड़ता जाए मेरा लाल दुपट्टा…’ धुन की प्रस्तुति दी।
वीडियो देखें- https://dai.ly/x8jlvzg