12 शहरों के लिए डायरेक्ट कनेक्टिविटी
राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा के लिए दूसरी बार डायरेक्ट लाइट शुरू की गई है। 1 दिसंबर से शुरू हुई इस सुविधा का इस्तेमाल भोपाल के अलावा बड़े शहरों से आने वाले पर्यटक भी कर रहे हैं। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि गोवा की डायरेक्ट उड़ान को मिलाकर भोपाल से रोज 12 शहरों के लिए डायरेक्ट कनेक्टिविटी उपलब्ध रहेगी। विंटर शेड्यूल शुरू हो चुका है ऐसे में कुछ नए शहरों के लिए सीधी उड़ान सेवा की घोषणा कर सकती हैं। ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: ‘फार्मर रजिस्ट्री’ होने पर ही मिलेंगे किस्त के रुपए, तुरंत करें ये काम भोपाल से सीधे लाइट
यह नई उड़ान सेवा सप्ताह में रविवार से शुक्रवार तक (6 दिन) संचालित होगी जिससे यात्रियों को गोवा और भोपाल के बीच सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। गोवा, इस विंटर शेड्यूल में भोपाल से जुड़ने वाला पुणे और रीवा के बाद तीसरा शहर है। गोवा की लाइट दोपहर 3.10 बजे रवाना होती है और 1. 50 मिनट में गोवा पहुंचती है। गोवा से ये उड़ान दोपहर 1 बजे भोपाल के लिए उड़ान भरती है। इस फ्लाइट का टिकट 3 हजार से लेकर 11 हजार रुपए तक में है।