scriptनए साल में गोवा जाने के लिए बुक करें डॉयरेक्ट फ्लाइट, किराया भी बहुत कम | Fun for those visiting Goa, book direct flight, know the fare | Patrika News
भोपाल

नए साल में गोवा जाने के लिए बुक करें डॉयरेक्ट फ्लाइट, किराया भी बहुत कम

Goa Flight: राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा के लिए दूसरी बार डायरेक्ट लाइट शुरू की गई है।

भोपालDec 05, 2024 / 08:52 am

Astha Awasthi

Goa Flight

Goa Flight

Goa Flight: मध्यप्रदेश में भले ही तेज ठंड का दौर शुरू हो गया है लेकिन गोवा में अभी भी दिन का तापमान 32 डिग्री और रात का तापमान 25 डिग्री बना हुआ है। दिसंबर की छुट्टियों में घूमने जाने वाले सैलानियों को गोवा डेस्टिनेशन पहली पसंद बना हुआ है। 1 दिसंबर से शुरू हुई इंडिगो एयरलाइंस की डायरेक्ट उड़ान को इस हफ्ते भी 80 फीसदी बुकिंग गोवा के लिए हुई है। विंटर शेड्यूल में इस लाइट को नियमित रूप से संचालित करने के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने केंद्रीय विमानन विभाग से स्लॉट हासिल किया है।

12 शहरों के लिए डायरेक्ट कनेक्टिविटी

राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा के लिए दूसरी बार डायरेक्ट लाइट शुरू की गई है। 1 दिसंबर से शुरू हुई इस सुविधा का इस्तेमाल भोपाल के अलावा बड़े शहरों से आने वाले पर्यटक भी कर रहे हैं। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि गोवा की डायरेक्ट उड़ान को मिलाकर भोपाल से रोज 12 शहरों के लिए डायरेक्ट कनेक्टिविटी उपलब्ध रहेगी। विंटर शेड्यूल शुरू हो चुका है ऐसे में कुछ नए शहरों के लिए सीधी उड़ान सेवा की घोषणा कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: ‘फार्मर रजिस्ट्री’ होने पर ही मिलेंगे किस्त के रुपए, तुरंत करें ये काम


भोपाल से सीधे लाइट

यह नई उड़ान सेवा सप्ताह में रविवार से शुक्रवार तक (6 दिन) संचालित होगी जिससे यात्रियों को गोवा और भोपाल के बीच सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। गोवा, इस विंटर शेड्यूल में भोपाल से जुड़ने वाला पुणे और रीवा के बाद तीसरा शहर है। गोवा की लाइट दोपहर 3.10 बजे रवाना होती है और 1. 50 मिनट में गोवा पहुंचती है। गोवा से ये उड़ान दोपहर 1 बजे भोपाल के लिए उड़ान भरती है। इस फ्लाइट का टिकट 3 हजार से लेकर 11 हजार रुपए तक में है।

Hindi News / Bhopal / नए साल में गोवा जाने के लिए बुक करें डॉयरेक्ट फ्लाइट, किराया भी बहुत कम

ट्रेंडिंग वीडियो