scriptGOOGLE: इन ट्रिक्स से सर्च होगी और FAST, ऐसे करें यूज़ | From these tips google search will be easy | Patrika News
भोपाल

GOOGLE: इन ट्रिक्स से सर्च होगी और FAST, ऐसे करें यूज़

यदि आप इंटरनेट में हिन्दी भाषा के विशेषज्ञ हैं, तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी

भोपालMar 10, 2016 / 12:13 pm

sanjana kumar


भोपाल आप भारत का रोचक इतिहास जानने के लिए गूगल पर कई टॉपिक्स टाइप करते-करते थक गए हैं लेकिन आपको बेहतर रिजल्ट नहीं मिल पा रहे हैं। अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं का प्रयोग यहां आपको उलझा देता है। जबकि जरूरत है सही शब्द की चाहे वो हिन्दी भाषा में हो या अंग्रेजी में। आइए एक्सपर्ट से जानें आखिर कैसे आसान होगी आपकी सर्चिंग…

google searching

टेक्नीकल एक्सपर्ट प्रो. देवेंद्र सिंह बताते हैं कि ज्यादातर लोग Google में जाकर लिखते हैं History of India in hindi या Hindi India History या ऐसे ही कुछ दूसरे शब्द जो आप इंग्लिश में लिखते हैं और उम्मीद करते हैं कि Google आपके मन की बात समझ ले और मनचाहे रिजल्ट पेश करे, लेकिन ऐसा होता नहीं है, क्योंकि Google केवल एक सर्च इंजन है, वो आपके द्वारा दर्ज किए गए शब्दों को खोजकर आपके सामने ला देता है, सिर्फ इतना बताता है कि ये शब्द इंटरनेट पर किन किन बेवसाइट्स पर लिखे गए।

जानिए भाषा की परेशानियां

– यदि आपको गूगल में कुछ भी सर्च करना हो तो आप क्या करते हैं। सर्च बॉक्स में जाकर क्या टाइप करते हैं, उदाहरण के लिए यदि आपको गूगल में मध्यप्रदेश का इतिहासÓ सर्च करना है तो आप क्या करेंगे।

– यदि आप इंटरनेट में हिन्दी भाषा के विशेषज्ञ हैं, तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी, इंस्क्रिप्ट और बहुत सारे टूल्स हैं लेकिन भारत में ऐसे विशेषज्ञ बहुत कम हैं, तब बड़ी समस्या हो जाती है। क्या करें, कैसे करें।

– ज्यादातर हिन्दी के लेखक हिन्दी में ही लिखते हैं, वो महत्वपूर्ण शब्दों में इंग्लिश में नहीं लिखते। इसलिए आप उन तमाम महत्वपूर्ण जानकारियों से वंचित रह जाते हैं जिनकी आपको तलाश थी।

– इसी समस्या के समाधान के लिए शुरू किया गया है hingly.in, ये कोई सर्च इंजन नहीं है। ये केवल सर्च इंजन टूल है। ये हिन्दी यूजर्स के लिए Google को आसान बनाता है।

– कोई भी 5वीं पास जो सर्च करना जानता है hingly.in की मदद से वो सबकुछ सर्च कर सकता है, जो अब तक उसे नहीं मिल पाता था।

– hingly.in की खास बात यह है कि इसकी मदद से आप सिर्फ एक क्लिक पर ना केवल हिन्दी मे Google Web पर सर्च कर पाएंगे, बल्कि फोटो और यूट्यूब वीडियो भी सर्च कर पाएंगे। 

– जमाना बदल गया है। Google अब हिन्दी को महत्व दे रहा है। हिन्दी के पाठकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और हिन्दी के लेखकों की भी कोई कमी नहीं है।

– कमी थी तो बस यही कि दोनों के बीच सही संबंध स्थापित नहीं हो पा रहा था। hingly.in हिन्दी के पाठकों और लेखकों के बीच सच्चा रिश्ता बनाने के लिए ही आया है।

करें ये प्रयोग

google searching

hingly.in के सर्च बॉक्स में जाइए और इंग्लिश में एक लोकप्रिय नाम लिखिए, अब आप नीचे दिए गए तीनों में से कोई भी ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए, देखिए कितना आसान था सबकुछ। आपके सामने वो सारी सामग्री आ गई जहां इन शब्दों का उपयोग किया गया है, जिसे आप खोज रहे थे। 

Hindi News / Bhopal / GOOGLE: इन ट्रिक्स से सर्च होगी और FAST, ऐसे करें यूज़

ट्रेंडिंग वीडियो