script3 से 5 दिसंबर तक लगने जा रहा है नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, देश के टॉप डॉक्टर करेंगे इलाज | Free medical camp is going to be held from December 3 to 5 | Patrika News
भोपाल

3 से 5 दिसंबर तक लगने जा रहा है नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, देश के टॉप डॉक्टर करेंगे इलाज

भोपाल के कैप्रस फाउंडेशन द्वारा स्व. कैलाश प्रसून सारंग पुण्य स्मृति में देश का सबसे बड़ा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 3, 4 एवं 5 दिसंबर को होने जा रहा है।

भोपालNov 30, 2021 / 08:41 pm

Faiz

News

3 से 5 दिसंबर तक लगने जा रहा है नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, देश के टॉप डॉक्टर करेंगे इलाज

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कैप्रस फाउंडेशन द्वारा स्व. कैलाश प्रसून सारंग पुण्य स्मृति में देश का सबसे बड़ा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 3, 4 एवं 5 दिसंबर 2021 को शहर के एकतापुरी ग्राउंड, सेमरा, अशोका गार्डन भोपाल में प्रातः 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक किया जा रहा है। इस शिविर में देश के प्रख्यात स्पेशलिटी एवं सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। शिविर के उद्घाटन 3 दिसंबर की दोपहर में होगा। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष रहेंगे। निःशुल्क चिकित्सा शिविर को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी दी।


भोपाल में आयोजित होने वाले इस वृहद चिकित्सा शिविर में आने वाले मरीजों को सभी चिकित्सकीय सुविधाएं नि:शुल्क दी जाएंगी। नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श, नि:शुल्क जांच, नि:शुल्क दवाइयां और चिकित्सा परामर्श के उपरांत मरीज़ का उपचार और ऑपरेशन कैप्रस फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क कराया जाएगा।


देशभर के प्रख्यात डॉक्टर देंगे नि:शुल्क परामर्श

News

शिविर में देश के 40 प्रख्यात चिकित्सक मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल, टाटा कैंसर हॉस्पिटल, बॉम्बे हॉस्पिटल, रिलायंस हॉस्पिटल, एशियन कैंसर हॉस्पिटल, ग्लोबल हॉस्पिटल, वाडिया हॉस्पिटल, सैफी हॉस्पिटल, J.J. हॉस्पिटल तथा नई दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल एवं मणिपाल अस्पताल के के प्रख्यात चिकित्सक एवं सर्जन भोपाल में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श देंगे।


ये चिकित्सक देंगे परामर्श

चिकित्सा शिविर के लिए नेत्र रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. टी पी लहाने, पेट रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. अमित मेदेव, प्लास्टिक सर्जन पद्मश्री डॉ. अशोक गुप्ता, प्रख्यात कैंसर सर्जन पद्मश्री डॉ रमाकांत देशपांडे, प्रख्यात हार्ट सर्जन डॉ.रणजीत जगताप, देश के प्रख्यात बेरियाट्रिक सर्जन डॉ. मुजफ्फल लाकडावाला, प्रख्यात ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ.अजय चौरसिया, प्रख्यात न्यूरो सर्जन डॉ.चंद्रकांत देवपुजारी, प्रख्यात किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीरंग बिचु, कैंसर विशेषज्ञ डॉ. श्रीपद बनावली, बैरियाट्रिक सर्जन डॉ. मोहित भंडारी, ब्लड कैंसर विशेषज्ञ डॉ. राहुल भार्गव प्रमुख रूप से अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करेंगे।

 

पढ़ें ये खास खबर- साढ़े चार महीने बाद फिर कोरोना की दस्तक, न बुखार और न लक्षण, रिपोर्ट आई पॉजिटिव


इस तरह करा सकते हैं पंजीयन

कैप्रस फाउंडेशन द्वारा शिविर के लिए भोपाल शहर के कुछ क्षेत्रों में हाउस टू हाउस सर्वे कराया गया है। इस स्वास्थ शिविर के लिए टोल फ्री नंबर 0755 – 3502111 एवं व्हाट्सएप नंबर 9981222321 जारी किया है। जिसपर पंजीयन कराया जा सकता है। पंजीयन की प्रक्रिया निरंतर जारी है और शिविर में अधिकाधिक संख्या में मरीज़ों के पंजीयन होने का अनुमान है। मरीज स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श प्राप्त कर सकेंगा।


4 एकड़ के परिसर में लगेगा कैंप

News

शिविर के लिये कैम्प स्थल पर 4 एकड़ के परिसर में वृहद अधोसंरचना को स्थापित किया गया है, जिसमें मरीजों के पंजीयन के लिए 30 रजिस्ट्रेशन काउंटर, चिकित्सकों के परामर्श 100 चैम्बर्स, विशेषज्ञ जांचों के कक्ष, जांच सैंपल कलेक्शन के काउंटर स्थापित किए गए हैं।


ये सुविधाएं रहेंगी

चिकित्सा शिविर के स्थल पर मरीजों की जांच के लिए पैथोलॉजी जांच का संपूर्ण सेटअप, 03 पोर्टेबल एक्स-रे मशीन, 06 सोनोग्राफी मशीन, 03 कार्डियक इको मशीन, कान की जांच की ऑडिओमेट्री मशीन, 10 ECG मशीन, फेफड़ो की जांच हेतु 02 PFT मशीन, आंखों की जांच की सभी मशीन, हड्डी की जांच की BMD मशीनो को स्थापित किया जा रहा है। पैथोलॉजी जांच की आधुनिक मशीनों के द्वारा मरीजों को कैंप स्थल पर खून की जांच की रिपोर्ट मात्र 2 घंटे में दी जाएगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- अब पूरी तरह वैक्सीनेट हैं मध्य प्रदेश के ये क्षेत्र, दोनों डोज पूरे करने का टारगेट कंम्प्लीट


आईटी एवं सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी बेस्ड है कैंप

इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का मुख्य आकर्षण यह है कि मरीजों को त्वरित सेवाएं देने के लिए इस शिविर की सभी सेवाएं पूर्णतः आईटी एवं सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी बेस्ड है। कैंप में रजिस्टर्ड सभी मरीजों का डाटा सॉफ्टवेयर के माध्यम से संकलित कर यूनिक आईडी और बारकोड के साथ हेल्थ कार्ड प्रदान किया जा रहा है।


नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में आने वाले देश के प्रख्यात चिकित्सा विशेषज्ञों के व्यापक चिकित्सकीय एवं शोध अनुभव को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ चिकित्सकीय नॉलेज शेयरिंग के लिए प्रत्येक दिन सतत चिकित्सा गतिविधियों का आयोजन कैम्प स्थल पर किया गया है। इस स्वास्थ्य शिविर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं जन हितेषी स्वास्थ्य योजनाओं के स्टाल स्थापित किए जा रहे हैं।

 

 टीका लगाने पहुंची टीम, महिला बोली- जान दे देंगे वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85yyh1

Hindi News / Bhopal / 3 से 5 दिसंबर तक लगने जा रहा है नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, देश के टॉप डॉक्टर करेंगे इलाज

ट्रेंडिंग वीडियो