ये कार्यक्रम वल्लभ भवन के द्वितीय तल पर सुबह 11.30 बजे आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में वंचित समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों को कक्षा-एक या प्री-स्कूल की प्रथम प्रवेशित कक्षा में न्यूनतम 25 फीसदी सीटों पर फ्री एडमिशन का प्रावधान है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस को 440 वोल्ट का झटका, फिर कांग्रेस के 100 से अधिक नेता भाजपा में शामिल
इस साल करीब 1 लाख 48 हजार बच्चों के अभिभावकों द्वारा आधार सत्यापन कर अपने पसंद के लगभग 23 हजार स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए आनलाइन आवेदन किए गए हैं। इनमें 77 हजार 473 छात्र और 71 हजार 22 छात्राओं के आवेदन मिले हैं। इन बच्चों से फार्म भरने का कोई शुल्क नहीं लिया गया है। दस्तावेज सत्यापन के बाद आनलाइन लाटरी में करीब सवा लाख बच्चे पात्र पाए गए हैं। बच्चों के पालक सुबह साढ़े ग्यारह बजे आंवटित शाला की जानकारी आरटीई पोर्टल पर देख सकेंगे। ये जानकारी आवेदकों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भेजी जाएगी।
मंदसौर, दमोह, विदिशा, आगर-मालवा, नरसिहंपुर, सीहोर, मुरैना, ग्वालियर, नीमच, देवास, अशोकनगर, बुरहानपुर, जबलपुर, दतिया, गुना, कटनी, उमरिया, राजगढ़, उज्जैन, हरदा, खरगौन, भोपाल, शाजापुर, टीकमगढ़, इंदौर, डिण्डौरी, झाबुआ, धार, बालाघाट और निवाडी शामिल है।