करीब 15 किमी की एक ओर की तीन-लेन सड़क बारिश के पहले पूरी करनी है। इसके लिए कई जगहों पर 24 घंटे काम किया जा रहा है। कोलार रोड स्थित विनीतकुंज चौराहा पर इसका तीखा विरोध हो गया। इधर सिक्सलेन में बाधक झुग्गियों को हटाने पर भारी विरोध हो रहा है। रविवार रात कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा चूनाभट्टी झुग्गी बस्ती पहुंच गए और धरना देकर बैठ गए। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी यहां आए और झुग्गी बस्ती की शिफ्टिंग का विरोध किया।
पीसी शर्मा तो रातभर यहीं रहे। उनका कहना है कि झुग्गी की शिफ्टिंग का काम उचित तरीके से नहीं किया जा रहा है। कई लोगों को खुले में ही रहना पड़ रहा है। मानसून आने की कगार पर है, ऐसे में लोग कहां जाएंगे। धरनास्थल पर एक छोटे से टेंट में रातभर भजन-कीर्तन किए गए।
प्रशासन के अनुसार विनीतकुंज चौराहा पर विरोध कर रहे लोगों से दस्तावेज मांगे गए हैं। विवाद के बाद एसडीएम क्षितिज शर्मा टीआई जय कुमार सिंह के साथ मौके पर पहुंचे थे। एसडीएम क्षितिज शर्मा ने बताया कि विरोध करने वाले लोगों से बिल्डिंग परमिशन मांगी गई है और यदि उनका निर्माण वैध पाया जाएगा तो उन्हें अतिरिक्त एफएआर भी देंगे।