उमा भारती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि, मोनू पटेल की श्रद्धांजलि सभा में स्वास्थ्यगत कारणों से मैं नहीं पहुंच सकी। इसका समाचार मिलने के बाद मेरे हितैषीजन चिंतित हो उठे हैं, जो कि स्वाभाविक है। उन्होंने आगे कहा कि, अमरकंटक में बहुत ठंड थी, मैं वहां 1 महीने रही फिर यहां ओरछा और भोपाल में बहुत गर्मी झेली, जिसके कारण मेरे स्वास्थ्य का संतुलन बिगड़ गया है। फिलहाल, मेरी देखरेख कर रहे मेरे निजी चिकित्सकों के परामर्श का मैं पालन कर रही हूं।’
यह भी पढ़ें- ये क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह : ‘मुझे सिर्फ 6 बूथ जिता दो, बाकी चूल्हे में जाएं’, वीडियो वायरल
45 दिन के बेड रेस्ट पर रहेंगी उमा भारती