scriptमौसम का मिजाज बदला तो उमा भारती हुई बीमार, डॉक्टरों की निगरानी में 45 दिन बेड रेस्ट पर | former CM uma bharti health deteriorated as soon as she reached Bhopal | Patrika News
भोपाल

मौसम का मिजाज बदला तो उमा भारती हुई बीमार, डॉक्टरों की निगरानी में 45 दिन बेड रेस्ट पर

चिकित्सकीय परामर्श से उमा भारती को लंबा आराम करने की सलाह दी गई है।

भोपालMay 15, 2023 / 03:34 pm

Faiz

News

मौसम का मिजाज बदला तो उमा भारती हुई बीमार, डॉक्टरों की निगरानी में 45 दिन बेड रेस्ट पर

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा का स्टार चेहरा मानी जाने वाली उमा भारती की तबियत को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा कि, अचानक ठंड से गर्मी में आने की वजह से उमा भारती की तबीयत बिगड़ी है। फिलहाल, उमा भारती राजधानी भोपाल में स्थित अपने निवास पर ही हैं, हालांकि चिकित्सकीय परामर्श से उन्हें लंबा आराम करने की सलाह दी गई है। आपको बता दें कि, स्वयं ये जानकारी उमा भारती ने ट्वीट करते हुए दी है।

उमा भारती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि, मोनू पटेल की श्रद्धांजलि सभा में स्वास्थ्यगत कारणों से मैं नहीं पहुंच सकी। इसका समाचार मिलने के बाद मेरे हितैषीजन चिंतित हो उठे हैं, जो कि स्वाभाविक है। उन्होंने आगे कहा कि, अमरकंटक में बहुत ठंड थी, मैं वहां 1 महीने रही फिर यहां ओरछा और भोपाल में बहुत गर्मी झेली, जिसके कारण मेरे स्वास्थ्य का संतुलन बिगड़ गया है। फिलहाल, मेरी देखरेख कर रहे मेरे निजी चिकित्सकों के परामर्श का मैं पालन कर रही हूं।’

https://twitter.com/umasribharti/status/1657682204905050113?ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने आगे ये भी कहा कि, ‘फिलहाल मैं भोपाल में ही हूं, किंतु 45 दिन तक मुझे विश्राम करना होगा, इसीलिए मैं किसी से ना मिल पाऊं या किसी के फोन का जवाब ना दे पाऊं तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं।

Hindi News / Bhopal / मौसम का मिजाज बदला तो उमा भारती हुई बीमार, डॉक्टरों की निगरानी में 45 दिन बेड रेस्ट पर

ट्रेंडिंग वीडियो