scriptBreaking – बीजेपी के पूर्व मंत्री को हार्ट अटैक, अस्पताल के बाहर जमा हुई कार्यकर्ताओं की भीड़ | Former BJP minister Umashankar Gupta suffers heart attack | Patrika News
भोपाल

Breaking – बीजेपी के पूर्व मंत्री को हार्ट अटैक, अस्पताल के बाहर जमा हुई कार्यकर्ताओं की भीड़

भोपाल में एक ओर जहां बीजेपी में टिकट वितरण में असंतोष के कारण कार्यकर्ता नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं वहीं एक वरिष्ठ नेता की तबियत भी खराब हो गई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया है हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।

भोपालOct 23, 2023 / 03:08 pm

deepak deewan

guptaji.png

पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया

भोपाल में एक ओर जहां बीजेपी में टिकट वितरण में असंतोष के कारण कार्यकर्ता नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं वहीं एक वरिष्ठ नेता की तबियत भी खराब हो गई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया है हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।
उमाशंकर गुप्ता को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उन्हें भर्ती कराया गया है। गुप्ता के हॉस्पिटल में एडमिट हो जाने की खबर मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटना शुरु हो गई। अस्पताल के बाहर बीजेपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई है। हॉस्पिटल के सूत्रों के अनुसार गुप्ता को माइनर अटैक आया है। गौरतलब है कि उमाशंकर गुप्ता भी भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा से टिकट की मांग कर रहे थे हालांकि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। सोमवार को सुबह अचानक उनकी तबियत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Hindi News / Bhopal / Breaking – बीजेपी के पूर्व मंत्री को हार्ट अटैक, अस्पताल के बाहर जमा हुई कार्यकर्ताओं की भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो