scriptCM Rise School में चाहते हैं एडमिशन ? इन तारीखों में अपने पसंदीदा स्कूल में करें आवेदन | for admission in CM Rise School Apply to your favorite school on 16 to 23 march 2024 | Patrika News
भोपाल

CM Rise School में चाहते हैं एडमिशन ? इन तारीखों में अपने पसंदीदा स्कूल में करें आवेदन

16 मार्च से स्कूल की क्लास केजी-1/ पहली में एडमिशन प्रोसेस शुरू होगी। इसके आवेदन की तारीख 16 से 23 मार्च के बीच रहेगी।

भोपालMar 15, 2024 / 08:31 am

Faiz

cm rise school admission

CM Rise School में चाहते हैं एडमिशन ? इन तारीखों में अपने पसंदीदा स्कूल में करें आवेदन

 

मध्‍य प्रदेश के सीएम राइज स्कूलों में 16 मार्च यानी कल से एडमिशन की प्रोसेस शुरु होने जा रही है। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

आपको बता दें कि मध्‍य प्रदेश के सभी 275 सीएम राइज स्कूलों में एडमिशन के लिए विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि 6वीं और 9वीं क्लास में कैंपस स्कूल के चात्रों का एडमिशन प्रोसेस पूरा होने के बाद ही रिक्त स्थानों का आकलन और अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को एडमिशन दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- स्कूल क्लास में पढ़ रहे थे बच्चे, अचानक घुस आया 7 फीट लंबा सांप, फिर मची ऐसी भगदड़


ऐसे होगा सिलेक्शन

विद्यालय में कार्यरत शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ के बच्चों को उसी विद्यालय में सीधे प्रवेश (लाटरी सिस्टम से न दिए जाकर सीधे प्रवेश) दिए जाने का प्रविधान किया गया है।

 

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा को 3 महीने का एक्सटेंशन, केंद्र से मिली सहमति

 

28 मार्च को जारी होगी प्रवेश सूची

16 मार्च से विद्यालय की प्रारंभिक कक्षा केजी-1/ पहली में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी।स्कूलों में आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया 16 से 23 मार्च के बीच होगी। 28 मार्च को प्रवेश सूची जारी की जाएगी। छह अप्रैल तक फार्म भरवाना, अभिलेख प्राप्त कराना एवं शुल्क लागू हो, तो उसे प्राप्त किया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / CM Rise School में चाहते हैं एडमिशन ? इन तारीखों में अपने पसंदीदा स्कूल में करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो