भोपाल

रेलवे की लापरवाही के कारण हुआ हादसा, प्रशासन को वेंडर ने दी ब्रिज के डैमेज होने की जानकारी

मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि घायलों के इलाज के लिए निर्देश दिए गए हैं।

भोपालFeb 13, 2020 / 12:42 pm

Pawan Tiwari

बड़ा हादसा: रेलवे का फुट ओवर ब्रिज गिरा, दो की मौत कई गंभीर रूप से घायल, रेलवे की लापरवाही भी आई सामने

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बड़ा हादसा सामने आया है। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो में एक फुट ओवर ब्रिज गिर गया है। हादसे में दो लोगों के मौत की खबर है जबकि कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे में रेलवे प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रेलवे प्रशासन को पहले ही ब्रिज की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई थी लेकिन प्रशासन के दोरान कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। हादसे में कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

वेंडर ने दी थी जानकारी
रेलवे के एक वेंडर ने घटना के एक दिन पहले ही ब्रिज के एक हिस्से के डैमज होने की जानकारी रेलवे प्रशासन को दी थी। उसके बाद भी प्रशासन ने इस पूरे मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की।
बड़ा हिस्सा गिरा
जानकारी के लिए घायलों को हमीदिया अस्पताल भेजा गया है। हालांकि डीआरएम ने अभी तक मौत की पुष्टि नहीं की है। डीआरएम के अनुसार, हादसे में करीब 9 लोगों घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद भगदड़ मच गई।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, लोहे की प्लेट गिरने के कारण हादसा हुआ है। इस ब्रिज में करीब 10 से 12 सीमेंट की प्लेट थीं। प्लेटफार्म नंबर दो से दिल्ली के लिए ट्रेनें जाती हैं। हादसे के बाद फिलहाल ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। मलवा गिरने के कारण कई यात्री फंसे हुए हैं। उनका रेस्क्यू किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा अचानक हुआ है। कुछ लोग ऊपर से नीचे गिरे हैं। वहीं, कई लोग नीचे बैठे थे और ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।
मौके पर मौजूद हैं अधिकारी
घटना के लेकर मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी जांच कर रहे हैं। अधिकारी प्रथमदृष्टया अभी कुछ भी कहने से इनकार कर रहें हैं। बता दें कि भोपाल रेलवे स्टेशन पर पिछल कई महीनों से ब्रिज पर शेड निर्माण और वैकल्पिक ब्रिज निर्माण का कार्य किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे ब्रिज का शेड गिर गया था। घटना में यात्री महिला को चोटें लगी है। मौके पर मौजूद पुलिस जवान भीड़ को समझाइश दे रही है। वहीं भीड़ भी उग्र होती दिख रही। घटना के बाद ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्रियों ने घायल को आटो और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
मंत्री ने कहा- जांच होगी
मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- कलेक्टर को घायलों के उपचार के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हम रेलवे को लेटर लिखेंगे कि घायलों को मुआवजा दिया जाए और ये भी कहा कि हम खस्ताहाल पुलों के लिए केन्द्रीय मंत्री को लेटर लिखेंगे।

Hindi News / Bhopal / रेलवे की लापरवाही के कारण हुआ हादसा, प्रशासन को वेंडर ने दी ब्रिज के डैमेज होने की जानकारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.