– सामुद्रिक शास्त्र में इस बात को बताया गया है कि यदि पुरुष के दाएं पैर की सबसे छोटी उंगली जमीन को स्पर्श नहीं करती है, हमेशा ऊपर की ओर रहती है तो ऐसे पुरुष को अपने जीवन में कई बार धोखे खाने को मिलते हैं।
– अगर किसी औरत के बाएं पैर की छोटी उंगली जमीन से ऊपर रहती है, तो ऐसी महिला को भी अपने जीवन में कई बार धोखा मिलता है। शास्त्र में यह भी लिखा गया है कि जब ऐसी स्त्री का बुरा समय होता है तो सब इसका साथ छोड़ देते है।
– वहीं अगर किसी पुरुष के अंगूठे के पीछे बाल होते है तो ऐसे पुरुष काफी किस्मत वाले होते है। इन पुरुषों को भविष्य में कई उपलब्धियां हासिल करते हैं। स्त्रियों के संबंध में ये अशुभ संकेत माना गया है। ऐसी औरत को जीवन में दुखों का सामना करना पड़ता है।
– अगर किसी पुरुष का तलवा काला या फिर राख के रंग वाला होता है तो इस बहुत अशुभ संकेत माना जाता है। ऐसे लोगों को जीवन में कुछ भी पाने के लिए बहुत परिश्रम करना पड़ता है।
– जिन पुरूषों की नाक काफी लंबी अर्थात तोते के समान होती है वे लोग हर काम में सफलता हासिल करते हैं। ये लोग दूसरों के मन की बात समझ लेते हैं। इन्हें जीवन में राजसुख पमिलता है।