केंद्र एवं राज्य को सौंपा प्रस्ताव
समूह ने प्रस्ताव की एक प्रति केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, प्रमुख सचिव उद्योग संजय शुक्ला को भेजी है। सदस्यों का मानना है भोपाल में उद्योग और पर्यटन के विकास के लिए देश के सभी प्रमुख केंद्रों से हवाई संपर्क अनिवार्य रूप से होना चाहिए। सदस्यों के मुताबिक लोकल इन्वेस्टर्स समिट 2022 भोपाल में नहीं कराए जाने का एक प्रमुख कारण यह भी रहा कि भोपाल का हवाई संपर्क कुछ ही शहरों तक सीमित है। पिछले कई सालों के दौरान एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बावजूद हर बार कोई न कोई अड़ंगा लगने की वजह से राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नई उड़ान सेवा चालू नहीं हो पाती है।