भोपाल। प्रदेश का पहला बायोमैथशन प्लांट बनकर तैयार हो गया है। यहां बायोगैस बनाई जा रही है, जिससे स्ट्रीट लाइट्स जलाई जाएंगी या ऐसे ही किसी अन्य काम में इसका प्रयोग किया जाएगा। राजधानी के बिट्टन मार्केट में महापौर आलोक शर्मा ने इसका उद्घाटन कर दिया है।
इस वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में नगर निगम द्वारा एकत्रित प्रतिदिन का ठोस अपशिष्ट इकट्ठा कर बायोगैस का उत्पादन किया जाएगा। वेस्ट से बनी गैस का उपयोग बिट्टन मार्केट और उस क्षेत्र की गलियों की लाइट्स जलाने में किया जाएगा।
अगले दो सप्ताह में होगी संचालित
* बायोगैस से स्ट्रीट लाइट्स जलाने के इस प्रयोग की फिलहाल डेमोंस्ट्रेशन कर लॉन्चिंग की गई है।
* अगले दो सप्ताह में इस सुविधा को पूर्ण रूप से संचालित कर लिया जाएगा।
* बायोगैस के लिए बायोडिग्रेडेबल वेस्ट का यूज किया जाएगा। जिसे प्रमुखत: इसी के पास स्थित वेजेटेबल मार्केट, प्लांट से सटी कॉलोनियों से इकट्ठा किया जाएगा। जिससे बायोगैस का उत्पादन किया जाएगा।
* यह भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का ही हिस्सा है। वहीं इस प्लांट को स्वच्छ भारत अभियान से भी जोड़ा जा रहा है।
* कार्बन उत्सर्जन कम करने का उद्देश्य भी इससे पूरा हो रहा है।
Hindi News / Bhopal / MP का पहला Biomethanation Plant, अब बायोगैस से रोशन होंगी भोपाल की गलियां