scriptKBC वायरल वीडियो मामला : FIR होने के बाद कांग्रेस मीडिया सेल चेयरमैन केके मिश्रा बोले- हम डरने वाले नहीं | FIR against mp congress media cell chairman kk mishra in KBC viral video case | Patrika News
भोपाल

KBC वायरल वीडियो मामला : FIR होने के बाद कांग्रेस मीडिया सेल चेयरमैन केके मिश्रा बोले- हम डरने वाले नहीं

सीएम शिवराज का नाम जोड़कर बनाया गया था फर्जी वीडियो। अब इस मामले में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता के.के मिश्रा के खिलाफ भाजपा ने केस दर्ज कराया है।

भोपालOct 08, 2023 / 08:19 pm

Faiz

FIR Against Congress Leader KK Mishra

KBC वायरल वीडियो मामला : FIR होने के बाद कांग्रेस मीडिया सेल चेयरमैन केके मिश्रा बोले- हम डरने वाले नहीं

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के क्लिप पर बनाए गए फर्जी वीडियो ने चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा दी है। इसका कारण है फर्जी वीडियो में पूछा गया सवाल। दरअसल, वायरल वीडियो में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठे मध्य प्रदेश के कंटेस्टेंट से सवाल करते दिख रहे हैं कि किस मुख्यमंत्री को घोषणा मशीन कहा जाता है ? इस प्रश्न के जवाब में कंटेस्टेंट मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लेता है और जवाब सही हो जाता है। हालांकि, वायरल वीडियो को लेकर अब मध्य प्रदेश सरकार एक्शन मोड में आ गई है। विभागीय पड़ताल में वीडियो फर्जी पाए जाने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले में मीडिया सेल चेयरमैन समेत 27 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।


भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के.के मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज कराया है। साथ ही भाजपा ने के.के मिश्रा के खिलाफ तत्काल एक्शन लेने की मांग की है। इसी के साथ 27 अन्य लोगों के खिलाफ भी वीडियो वायरल करने के संबंध में केस दर्ज कराया गया है। भाजपा का आरोप है कि, मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि धूमिल करने के लिए फर्जी क्लिप बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है। इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता के.के मिश्रा की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि, भले ही कितनी FIR दर्ज करा दी जाएं, हम डरने वाले नहीं हैं।

 

यह भी पढ़ें- KBC में पूछा गया सीएम शिवराज को लेकर सवाल निकला फर्जी, ये है सच्चाई


जनसंपर्क विभाग ने फर्जी बताया वीडियो

FIR Against Congress Leader KK Mishra

आपको बता दें कि, इस मामले को लेकर सबसे पहले मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग ने वीडियो का खंडन किया था। साथ ही, पूछे गए सवाल का असली वीडियो भी विभाग की ओर से जारी किया गया था। इसी के साथ साथ कौन बनेगा करोड़पति शो के कंटेस्टेंट भूपेंद्र चौधरी का भी एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वो खुद कहते दिख रहे हैं कि शो के दौरान ऐसा कोई सवाल पूछा ही नहीं गया।

 

FIR के बाद केके मिश्रा ने कही ये बात

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8oo4uy

अब इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता के.के मिश्रा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि वीडियो पिछले 24 घंटे से वायरल हो रहा है। इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा भले ही एक नहीं कई एफआईआर हमारे खिलाफ दर्ज करा दे लेकिन हम डरने वाले नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि मैं पूछना चाहता हूं कि क्या मुख्यमंत्री जी घोषणावीर नहीं हैं।

 

जनसंपर्क विभाग ने वायरल हो रहे वीडियो को बताया फर्जी

वायरल वीडियो को लेकर जनसंपर्क विभाग के फैक्ट चेक को फर्जी बताया गया। विबाग ने ट्वीट करते हुए कहा कि KBC के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 20 जनवरी 2023 को पोस्ट किए गए वीडियो में छेड़छाड़ कर सीएम शिवराज सिंह चौहान की छवि धूमिल करने के इरादे से सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुपों में वीडियो वायरल किया जा रहा है, ये फेक है।’ साथ ही विभाग ने शो का असली वीडियो भी जारी किया, जिसमें पूछा गया सवाल किसी मुख्यमंत्री के बारे में न होकर खेल से जुड़ी फिल्म पर आधारित था।

 

यह भी पढ़ें- टिकट मिलते ही विवादों में आईं भाजपा प्रत्याशी मोनिका बट्टी, हुक्के का धुआं उड़ाते वीडियो वायरल


शो के कंटेस्टेंट भूपेंद्र चौधरी ने भी किया वीडियो का खंडन

वायरल वीडियो में हॉट सीट पर बैठे दिख रहे भूपेंद्र चौधरी ने भी अपनी ओर से सफाई दी है। उन्होंने वायरल हो रहे वीडियो का खंडन किया। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में जो सवाल पूछा जा रहा है वो मुझसे पूछा ही नहीं गया। उन्होंने बताया कि उनसे जो सवाल पूछा गया था वो है इनमें से कौन सी फिल्म एक खिलाड़ी के बारे में नहीं है ? जिसका सही जवाब पिकू था। आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति शो के जरिए भूपेंद्र चौधरी ने 50 लाख रुपए जीते थे।


क्या था असली और नकली वीडियो में

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सागर जिले के खुरई में रहने वाले भूपेंद्र चौधरी का सिलेक्शन कौन बनेगा करोड़पति में हुआ था। अपने ज्ञान की प्रतिभा के दम पर वो अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट तक पहुंच गए। खेल के दौरान अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए छठे सवाल में उनसे खेल पर आधारित फिल्म से जुड़ा सवाल पूछा गया। इसका जवाब देने के लिए भूपेंद्र को 4 ऑप्शन मिले, जिसमें साइना, पीकू, भाग मिल्खा भाग और शाबाश मीठू था। लेकिन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उस सवाल को एडिट कर वायरल किया गया। वायरल किए गए वीडियो में पूछा गया कि इनमें से किस मुख्यमंत्री को घोषणा मशीन कहा जाता है। इसते जवाब के लिए भी 4 ऑप्शन दिए गए। इसमें मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, योगी आदित्यनाथ और भूपेंद्र पटेल का नाम था। फिलहाल, वीडियो की पड़ताल में उसे फर्जी पाया गया है।

0:00

Hindi News / Bhopal / KBC वायरल वीडियो मामला : FIR होने के बाद कांग्रेस मीडिया सेल चेयरमैन केके मिश्रा बोले- हम डरने वाले नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो