scriptकक्षा 3, 4, 6 और 7वीं की परीक्षाएं अब 8 अप्रेल से होंगी शुरू, पहले 5 से शुरू होना थी | exam time table revised | Patrika News
भोपाल

कक्षा 3, 4, 6 और 7वीं की परीक्षाएं अब 8 अप्रेल से होंगी शुरू, पहले 5 से शुरू होना थी

राज्य शिक्षा केन्द्र ने पेपर न छपने के कारण टाइम टेबल में किया बदलाव, कई सेंटरों पर नहीं छप पाए पेपर

भोपालApr 04, 2023 / 11:25 pm

सुनील मिश्रा

SET EXAM

सेट परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र में 5 से कर सकेंगे संशोधन

राज्य शिक्षा केन्द्र (आरएसके) ने कक्षा 3, 4, 6 एवं 7 के टाइम-टेबल में संशोधन किया है। इसके पीछे का कारण प्रश्नपत्रों का न छपना बताया जा रहा है। यह परीक्षा 5 अप्रेल से शुरू होना थी। आरएसके द्वारा मंगलवार को एक आदेश जारी कर कहा गया है कि कुछ जिलों में पेपर का मुद्रण न होने की शिकायत आई है। इस कारण तय तारीख पर परीक्षा नहीं कराई जा सकती। अब यह परीक्षा 8 अप्रेल से 15 अप्रेल के बीच कराई जाएगी। पहले 5 से 12 अप्रेल तक कराई जाना थी। आरएसके ने स्पष्ट किया है कि जिन स्कूल को स्थानीय परीक्षा के प्रश्नपत्रों के पैकेट प्राप्त हो चुके हैं, उनकी परीक्षाएं भी संशोधित समय सारणी के अनुसार ही कराई जाएंगी।
5वीं और 8वीं की परीक्षाएं भी अटकीं
आरएसके द्वारा 3 अप्रेल की 5वीं और 8वीं की परीक्षा भी स्थगित कर दी है। इसके साथ ही 1 अप्रेल को हुए संस्कृत के पेपर के लीक हो जाने के बाद उसे निरस्त कर दिया गया है। लेकिन अभी तक इन स्थगित और निरस्त पेपरों की संशोधित तारीख आरएसके द्वारा जारी नहीं की गई है। इसके चलते यह परीक्षाएं भी अटकी हुई हैं। बच्चे भी परीक्षा के इंतजार में बैठे हुए हैं।
12वीं की परीक्षा का आज आखिरी पेपर

एमपी बोर्ड द्वारा 12वीं की परीक्षा बुधवार को मनोविज्ञान के पेपर के साथ समाप्त हो जाएगी। परीक्षा के लिए भोपाल जिले में 103 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा का समय सुबह 9 से 12 बजे तक है। परीक्षा में 5 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। बच्चों ने भी परीक्षा खत्म होने के बाद खुशियां मनाने की तैयारी कर ली है।

Hindi News / Bhopal / कक्षा 3, 4, 6 और 7वीं की परीक्षाएं अब 8 अप्रेल से होंगी शुरू, पहले 5 से शुरू होना थी

ट्रेंडिंग वीडियो