scriptयूनियन कार्बाइड केस में अहम गवाह तोताराम चौहान का बेंगलुरु में निधन, अमेरिका तक लड़ी थी लड़ाई | Bhopal News Totaram Chauhan a key witness in the Union Carbide case died in Bengaluru Gas Victim | Patrika News
भोपाल

यूनियन कार्बाइड केस में अहम गवाह तोताराम चौहान का बेंगलुरु में निधन, अमेरिका तक लड़ी थी लड़ाई

Bhopal News: भोपाल गैस कांड में पीड़ितों को संघर्ष दिलाने के लिए अमेरिका तक में लड़ाई लड़ने वाले और अहम गवाह तोताराम चौहान ने बेंगलुरू में आखिरी सांस ली, लिखित और मौखिक गवाही में इन्होंने ही दिए थे कई सबूत…

भोपालNov 06, 2024 / 10:31 am

Sanjana Kumar

Totaram Chauhan a key witness of union carbide case died
Bhopal News: भोपाल गैस कांड (Bhopal Gas Tragedy) में पीड़ितों को संघर्ष दिलाने में कई लोग सामने आए हैं। इनमें कुछ ऐसे हैं जिन्हें देश ही नहीं विदेशों तक गैस पीड़ितों का पक्ष रखा। यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) में सुपरवाइजर रहे तोताराम चौहान (Totaram Chauhan) उनमें से एक थे। 69 साल की उम्र में इनका निधन हो गया। ये बेंगलुरु में थे।
गैस पीड़ितों का पक्ष रखने ये अहम गवाह थे। अमेरिका तक इन्होंने गैस पीड़ितों का पक्ष रखा था। भोपाल गैस पीड़ित महिला उद्योग संगठन के एनडी जयप्रकाश ने बताया यूनियन कार्बाइड में सुरक्षा इंतजामों में जो कमियां थी उसे इन्होंने उजागर किया।
लिखित और मौखिक गवाही में इन्होंने कई सबूत दिए जिनसे, फैक्ट्री में होने वाली खामियां उजागर हुई। गैस कांड की 25वीं बरसी के दौरान विदेशी मीडिया में इनका नाम सामने आया। मामला प्लांट को फिर से शुरू करने को लेकर उठा था।

Hindi News / Bhopal / यूनियन कार्बाइड केस में अहम गवाह तोताराम चौहान का बेंगलुरु में निधन, अमेरिका तक लड़ी थी लड़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो