scriptमध्य प्रदेश में फिर बढ़े बिजली के दाम, ऊर्जा नियामक आयोग ने की 0.63% बढ़ोतरी | Electricity charges increase again in Madhya Pradesh | Patrika News
भोपाल

मध्य प्रदेश में फिर बढ़े बिजली के दाम, ऊर्जा नियामक आयोग ने की 0.63% बढ़ोतरी

मप्र ऊर्जा नियामक आयोग ने जारी किया बिजली टैरिफ, उपभोक्ताओं को मिली पिछले साल के मुकाबले राहत, एक प्रतिशत से भी कम बढ़ीं दरें।

भोपालJun 30, 2021 / 09:42 pm

Faiz

मध्य प्रदेश में फिर बढ़े बिजली के दाम, नियामक आयोग ने की 0.63% बढ़ोतरी

मध्य प्रदेश में फिर बढ़े बिजली के दाम, नियामक आयोग ने की 0.63% बढ़ोतरी

भोपाल/ मध्य प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये एक बार फिर बिजली दर में बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश के ऊर्जा नियामक आयोग द्वारा बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। इस वित्तीय वर्ष के लिये ऊर्जा नियामक आयोग द्वारा बिजली टैरिफ दर में 0.63 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, प्रदेशवासियों के बिजली बिलों पर इसका 264 करोड़ रुपये भार बढ़ेगा, लेकिन अगर पिछले कुछ वर्षों पर गौर किय जाए, तो इस साल बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर कम भार बढ़ा है।

 

पढ़ें ये खास खबर- यहां अनोखे ढंग से बिजली बिल वसूल रही कंपनी, बकायदारों के दरवाजे पर तैनात किये हथियारबंद गार्ड!


पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष आया कम भार

हालांकि, साल 2018-19 के वित्तीय वर्ष में सरकार द्वारा बिजली बिल की दरों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई थी, लेकिन 2019-20 के वित्तीय वर्ष में सीधे 7 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी, जिससे बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर बड़ा भार आया था। इसके बाद साल 2020-21 के वित्तीय वर्ष में भी 1.98 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। जिसके मुकाबले इस वित्तीय वर्ष यानी 2021-22 में ऊर्जा नियामक आयोग द्वारा 1 फीसदी से भी कम यानी 0.63 की बढ़ोतरी की गई है।

 

पत्रिका एक्सक्लुसिव, बारिश में भीगकर सड़ गई 50 करोड़ की धान – video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82ct82

Hindi News / Bhopal / मध्य प्रदेश में फिर बढ़े बिजली के दाम, ऊर्जा नियामक आयोग ने की 0.63% बढ़ोतरी

ट्रेंडिंग वीडियो