बिजली कंपनी ने उन बड़े बकायादारों की सूची जारी की है जिनपर एक लाख रुपए से ज्यादा का बिजली का बिल बाकी है। इस सूची में भोपाल के विधायक आरिफ़ मसूद और प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के भी नाम हैं। बिजली कंपनी अब सभी रसूखदार बकायादारों पर सख्त एक्शन लेने की तैयारी में लगी है।
बिजली कंपनी ने राजधानी भोपाल के बिजली बिल के बड़े बकायादारों की लिस्ट सार्वजनिक कर दी है। 188 बकायादारों की इस लिस्ट में कई नामी गिरामी लोग शामिल हैं। भोपाल के विधायक आरिफ़ मसूद और प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी उन लोगों में शामिल हैं जिनपर बिजली बिल का एक लाख रुपए से ज़्यादा का बकाया है।
भोपाल में बिजली कंपनी के कुल 143759 बकायेदार हैं। कंपनी ने इन बकायादारों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया है। ऐसे लोग जिनपर एक लाख रुपए से ज्यादा की राशि पेंडिंग है, उन्हें बड़े बकायेदार बताते हुए कंपनी ने उनकी लिस्ट सार्वजनिक कर दी है। इनमें कई बड़े नेता, अफसर और सरकारी विभागों और दफ्तरों के नामों का उल्लेख है।
कंपनी अधिकारियों का मानना है कि लिस्ट में नाम आने से रसूखदार बिजली बिल की बकाया राशि जमा करने आगे आएंगे। इसके बाद भी ये बकायादार बिजली बिल जमा नहीं करेंगे तो विभाग उन पर सख्त कार्रवाई के मूड में है।