scriptDiwali Bonus: बड़ा ऐलान, कर्मचारियों को 10 हजार से बढ़कर मिलेगा 25 हजार बोनस | Diwali Bonus: Diwali bonus announced, employees will get 25 thousand bonus | Patrika News
भोपाल

Diwali Bonus: बड़ा ऐलान, कर्मचारियों को 10 हजार से बढ़कर मिलेगा 25 हजार बोनस

Diwali Bonus: पहले बोनस के रूप में 10 हजार दिए जा रहे थे, लेकिन इस बार बदलाव करते हुए 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दिया है….

भोपालOct 28, 2024 / 08:42 pm

Astha Awasthi

Diwali Bonus

Diwali Bonus

Diwali Bonus: दिवाली से पहले भोपाल बीएचईएल (bhel) के करीब तीन हजार कर्मचारियों के लिए राहतभरी खबर आई है। भेलकर्मियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा मिला है। कॉपोरेट ऑफिस दिल्ली (bhel corporate office delhi) में अभी हाल ही में हुई ज्वाइंट कमेटी की मीटिंग में बोनस के रूप में 25 हजार देने का निश्चय किया गया। जिसका भुगतान 28 अक्टूबर से शुरू हो चुका है।
इस फैसले से भेल टाउनशिप के तीन हजार से अधिक कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। हालांकि श्रमिक यूनियन में इसको लेकर खुशी देखने को नहीं मिल रही है।

पहले बोनस के रूप में 10 हजार दिए जा रहे थे, लेकिन इस बार भेल प्रबंधन ने बदलाव करते हुए 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दिया है।
भेल के प्रवक्ता विनोदानंद झा ने बताया कि अभी हाल ही में आयोजित की गई जेसीएम में श्रमिक यूनियन और भेल प्रबंधन के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है जिसमें बोनस के बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव पर सहमति बनी है जिसके भुगतान 28 अक्टूबर को किए जा रहे हैं। दीपावली त्योहार के पहले करीब 3000 भेलकर्मियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें: एमपी के इन 6 जिलों की जमीन चिह्नित, 11 हजार करोड़ का होगा निवेश


50 हजार बोनस की मांग

बता दें कि ट्रेड यूनियन नेता 50 हजार बोनस की मांग कर रहे थे। इधर प्रबंधन का कहना था कि कंपनी के पास कैश की समस्या है। ऑर्डर बुक हमारे हाथ में है, लेकिन हमारे ऊपर बैंक के कर्ज 8500 करोड़ से अधिक हो चुके हैं, आपकी डिमांड बहुत ज्यादा है। इसके बाद 25 हजार के बोनस पर सहमति बन सकी।

Hindi News / Bhopal / Diwali Bonus: बड़ा ऐलान, कर्मचारियों को 10 हजार से बढ़कर मिलेगा 25 हजार बोनस

ट्रेंडिंग वीडियो