आपको बता दें कि, शहर के बिलखिरिया थाना इलाके में रहने वाले पप्पू अहिरवार का अपनी पत्नी से मटन बनाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, पप्पू अपनी पत्नी को पीटने लगा। महिला की आवाजे घर से बाहर आने लगीं। वो मदद की गुहार लगा रही थी। महिला की आवाजें सुनकर पड़ोस में रहने वाला बब्लू मदद के लिए घर में आ गया। उसने दोनों को बातचीत के जरिए शांत कराने का प्रयास किया। इसके बाद बब्लू अपने घर चला गया। कुछ देर बाद पप्पू डंडा लेकर उसके घर पहुंचा और गाली गलौज करने लगा। पप्पू की गालीगलोच सुनकर जब बब्लू घर से बाहर निका तो आरोपी पप्पू ने उसके सिर पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में बब्लू गंभीर रूप से घायल हो गया। पड़ोसी उसे इलाके लिए अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान मंगलवार रात को बब्लू की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, घटना मंगलवार रात की है।
आरोपी को भेजा जेल पुलिस ने आरोपी की पत्नी की शिकायत पर पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी पप्पू मजदूरी का काम करता है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भोपाल सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।