scriptमटन बनाने को लेकर पति – पत्नी के बीच हुआ विवाद, समझोता कराने आया पड़ोसी तो कर दी हत्या | dispute between husband and wife making mutton neighbor killed | Patrika News
भोपाल

मटन बनाने को लेकर पति – पत्नी के बीच हुआ विवाद, समझोता कराने आया पड़ोसी तो कर दी हत्या

dispute between husband and wife making mutton neighbor killed

भोपालOct 22, 2022 / 04:52 pm

Faiz

News

मटन बनाने को लेकर पति – पत्नी के बीच हुआ विवाद, समझोता कराने आया पड़ोसी तो कर दी हत्या

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मटन बनाने को लेकर पति – पत्नी के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि, घर की आवाजें बाहर जाने लगीं। इसी झगड़े को शांत कराने की नियत से घर में आए पड़ोसी की युवक ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आपको बता दें कि, शहर के बिलखिरिया थाना इलाके में रहने वाले पप्पू अहिरवार का अपनी पत्नी से मटन बनाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, पप्पू अपनी पत्नी को पीटने लगा। महिला की आवाजे घर से बाहर आने लगीं। वो मदद की गुहार लगा रही थी। महिला की आवाजें सुनकर पड़ोस में रहने वाला बब्लू मदद के लिए घर में आ गया। उसने दोनों को बातचीत के जरिए शांत कराने का प्रयास किया। इसके बाद बब्लू अपने घर चला गया। कुछ देर बाद पप्पू डंडा लेकर उसके घर पहुंचा और गाली गलौज करने लगा। पप्पू की गालीगलोच सुनकर जब बब्लू घर से बाहर निका तो आरोपी पप्पू ने उसके सिर पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में बब्लू गंभीर रूप से घायल हो गया। पड़ोसी उसे इलाके लिए अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान मंगलवार रात को बब्लू की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, घटना मंगलवार रात की है।
यह भी पढ़ें- गांव की अजीब परंपरा : दीवाली पर 3 दिन तक यहां ब्राह्मणों का चेहरा नहीं देखते लोग


आरोपी को भेजा जेल

पुलिस ने आरोपी की पत्नी की शिकायत पर पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी पप्पू मजदूरी का काम करता है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भोपाल सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।
धनतेरस पर महाकाल की विशेष आरती, देखें वीडियो

https://youtu.be/Zk4UybEPxQA

Hindi News / Bhopal / मटन बनाने को लेकर पति – पत्नी के बीच हुआ विवाद, समझोता कराने आया पड़ोसी तो कर दी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो