कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के नाम से फर्जी ट्वीटर अकाउंट चलाने का मामला सामने आया है। मंगलवार को उनके नाम से मिलते जुलते ट्वीटर अकाउंट से एक पोस्ट डाली गई, जिसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। उस ट्वीट में लिखा है कि मैं चाहता हूं कि मेरी मृत्यु राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही हो, इस ट्वीट के सामने आने के बाद से काफी हंगामा मचा हुआ है।
जांच में फर्जी निकला ट्वीट
मंगलवार को इसकी शिकायत साइबर सेल में करने के बाद जब जांच शुरू हुई तो यह ट्वीटर अकाउंट फर्जी पाया गया है। यह फर्जी ट्वीटर अकाउंट दिग्विजय सिंह के नाम पर क्रिएट किए गया है, वहीं दिग्विजय सिंह ने इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट भी साइबर सेल को शिकायती पत्र के साथ सौंपा है। सिंह ने यह फर्जी अकाउंट तुरंत बंद कराने और अकाउंट चलाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वैरीफाइड नहीं है यह अकाउंट
फर्जी ट्वीटर अकाउंट @DigvijayaSingh_ नाम से बनाया गया है। इस अकाउंट और दिग्विजय सिंह के असली ट्विटर अकाउंट में बहुत अंतर है। असली अकाउंट @digvijaya_28 में लिखा है कि उन्होंने सितंबर 2011 को ट्विटर ज्वाइन किया था, जबकि फर्जी मई 2020 का है यानी लॉकडाउन के दौरान का. साथ ही असली वाले में दिग्विजय सिंह 98 यूजर्स को फॉलो करते हैं वहीं फर्जी में उन्हें 764 यूजर्स को फॉलो करते दर्शाया गया है. इसके अलावा दोनों अकाउंट में और भी फर्क है.।