दिग्विजय ने ट्वीट कर साधा पीएम पर निशाना
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पहली क्लास की बच्ची के द्वारा महंगाई को लेकर पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी को ट्विटर पर शेयर कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा इस बच्ची का पत्र प्रधानमंत्री जी ने वित्त मंत्री जी को नहीं भेजा। नहीं तो सदन में महंगाई पर चर्चा में वित्त मंत्री जी महंगाई को स्वीकार करतीं।
महिला कलेक्टर ने केबीसी में दिया ऐसा जवाब, हाथ जोडऩे बिग-बी, 15 अगस्त को देखें खास कार्यक्रम
महंगाई पर बच्ची के ‘मन की बात’
महंगाई को लेकर पीएम मोदी को लिखा गया 6 साल की जिस बच्ची का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वो बच्ची उत्तर प्रदेश के कन्नौज की रहने वाली है। बच्ची ने पत्र में लिखा है कि उसका नाम कृति दुबे है। कृति के पिता विशाल दुबे पेशे से वकील हैं। पिता ने बताया कि ये बेटी की ‘मन की बात’ है। उन्होंने ये भी कहा कि बेटी कृति को कुछ दिन पहले मां ने स्कूल में पैंसिल गुमाने को लेकर डांटा था जिसके बाद उसने ये लेटर लिखा है।
जब बीच रोड पर लेडी कमिश्नर-सीईओ करने लगीं झूमकर डांस, लोगों ने भी दिया साथ, देखें वीडियो
लेटर में बच्ची ने ये लिखा
जो लेटर वायरल हुआ है वो हिंदी में लिखा गया है। इसमें बच्ची कृति ने लिखा है मेरा नाम कृति दुबे है। मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं, मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी है। यहां तक की पेंसिल और रबड़ भी महंगी कर दी है और मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं। अब मेरी मां पेंसिल मांगने पर मारती है। मैं क्या करूं बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं।