MUST READ : 23 और 24 को शुभ योग विद्यमान, बन रहा अमृत सिद्धि योग
इसके बावजूद मलेरिया विभाग की 20 से 25 टीमें ही लार्वा सर्वे कर रही हैं। मालूम हो कि दस्तक अभियान की समाप्ति के बाद लार्वा सर्वे के लिए आशा कार्यकर्ताओं को शामिल कर टीमें बनाने की बात कही गई थी। हालांकि मलेरिया विभाग के अधिकारियों का दावा है कि शहर में 36 टीमें लार्वा सर्वे में लगीं हैं।
MUST READ : बाइक सवार ने की चेन स्नेचिंग, CCTV में जो दिखा उसे देख सब हैरान – देखें वीडियो
डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ी
भारी बारिश के बाद जगह-जगह जल भराव से जानलेवा बीमारी डेंगू के मरीज बढ़ गये हैं। मौसम में नमी बने रहने के कारण स्वाइन फ्लू का वायरस भी अटैक कर रहा है। भोपाल अस्पताल में वायरल बुखार, चिकुनगुनिया और डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही। इस बार रुक-रुक कर हो रही बारिश मच्छरों के प्रजनन के अनुकूल बना हुआ है। उसके बावजूद मच्छर और लार्वा मारने में मुस्तैदी नहीं दिखाई जाने से डेंगू के मरीज की संख्या बढ़ी है।
MUST READ : Janmashtami song mp3 : जन्माष्टमी के सुपरहिट भजन और गानों की देखिये पूरी लिस्ट
जानिये क्या है डेंगू बुखार
इस बुखार में शरीर अधिक दर्द होता है। ऐसा महसूस होता है कि जैसे हड्डियां टूट रही हों। शुरुआत में यह सामान्य बुखार जैसा ही लगता है। इसके लक्षण भी सामान्य होते हैं। जब कोई एडीज मच्छर मरीज को काटता है तो वह खून चूसता है। खून के साथ डेंगू वायरस भी मच्छर के शरीर में चला जाता है। बाद में यह वायरस उस इंसान के शरीर में पहुंच जाता है, जिससे वह डेंगू वायरस से पीडि़त हो जाता है। डेंगू का अंदेशा होने से पहले ही डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
MUST READ : weather update : अब मॉनसून तोड़ेगा 10 साल का रेकॉर्ड, बारिश का कोटा पूरा
कितने दिन रहता है वायरस
– डेंगू से पीडि़त व्यक्ति में वायरस 2-7 दिन तक रहता है।
– मच्छर के काटने के 4-7 दिनों इसके लक्षण दिखते हैं।
– बुखार तेजी से चढ़ता है और दिन में चार से पांच बार आता है।
– इस बुखार में प्लेटलेट्स का ध्यान रखना जरूरी है।
– बुखार, तेज बदन दर्द, सिर दर्द, शरीर पर दाने आ जाते हैं।
MUST READ : 24 अगस्त तक इस रूट की 13 ट्रेनें रद्द, बुकिंग टिकट पर मिलेगा पूरा रिफंड
इन बातों का रखें ध्यान
– सुबह-शाम के समय पूरी बांह की शर्ट, पैंट पहनें।
– मच्छर भगाने के लिए स्प्रे, मैट्स, मॉसक्वीटो कॉइल का प्रयोग
– कमरे को 1-2 घंटे के लिए बंद कर खिड़की-दरवाजे खोल लें।
– नीबू को बीच से आधा काटें और उसमें लौंग भी घुसेड़ दें।
– मच्छरों को भगाने के लिए के लिए कमरे में गुग्गुल जलाएं।
– तुलसी का तेल, पुदीने की पत्तियों व लहसुन का रस शरीर पर लगाएं।